अगर आप भी बनाना चाहते हैं अपना कैरियर तो 12वीं के बाद Yoga Science से करें MSc, नौकरी के साथ देश-विदेश तक बनेगी पहचान

Career Options In Yoga After 12th: भारत में आम लोगों के बीच योग को लेकर काफी जागरूकता बढ़ रही है। यही कारण है कि अब…

Screenshot 20250720 204246 Dailyhunt

Career Options In Yoga After 12th: भारत में आम लोगों के बीच योग को लेकर काफी जागरूकता बढ़ रही है। यही कारण है कि अब लोग इसे करियर के रूप में देखने लगे हैं। इन दिनों हर शहर में योग गुरु की काफी मांग बढ़ गई है। इस क्षेत्र मे कई शानदार करियर ऑप्शन आ गए हैं।

कई संस्थान हैं जो योग में बीए, एमए और पीएचडी तक करा रहे हैं। एक ऐसा ही कोर्स है योग साइंस और योग में बीएससी या एमएससी।


योग साइंस में ले सकते हैं विभिन्न डिग्री
योग साइंस एक ऐसा क्षेत्र है जिसमें शरीर मन और आध्यात्मिक के कल्याण के लिए योग के सिद्धांतों और प्रथाओं का अध्ययन किया जाता है। योग साइंस में विभिन्न कोर्सेज भी उपलब्ध हैं जैसे डिप्लोमा सर्टिफिकेट आदि
सर्टिफिकेट कोर्स
डिप्लोमा कोर्स
ग्रेजुएशन
पोस्ट ग्रेजुएशन
योग थेरेपी में स्नातकोत्तर डिप्लोमा (PGDYTM)


योग साइंस में करियर ऑप्शन
योग थेरेपिस्ट (Yoga Therapist)
योग ट्रेनर (Yoga Trainer)
योग लेखक (Yoga Writer)
योग रिसर्चर (Yoga Researcher)


इन संस्थानों से कर सकते हैं पढ़ाई
उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय
राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय
पतंजलि विश्वविद्यालय
श्री लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय विश्वविद्यालय
देव संस्कृति विश्वविद्यालय उत्तराखंड
विश्व भारती शांति निकेतन पश्चिमी बंगाल
हेमवती नंदन बहुगुणा गुढ़वाल विश्वविद्यालय उत्तराखंड
राजस्थान विश्वविद्यालय
लखनऊ विश्वविद्यालय
केंद्रीय विश्वविद्यालय केरल