अगर आप भी शौक से पीते हैं गन्ने का जूस तो पहले देख ले यह वीडियो

गर्मी का मौसम आ गया और लोग गाने का जूस बहुत शौक से पीते हैं। यह उनकी पहली पसंद भी है लेकिन हाल ही में…

n6631401451746514127254e8096c2561352ce864dad9f10ad7d9f6c9db3f65df7a219d64401ce7201888a0

गर्मी का मौसम आ गया और लोग गाने का जूस बहुत शौक से पीते हैं। यह उनकी पहली पसंद भी है लेकिन हाल ही में एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है जिसको लेकर साफ-सफाई पर बड़े सवाल खड़े हो गए हैं।


वायरल वीडियो में एक दुकानदार सड़क के किनारे गन्ने को साफ पानी से धोने के बजाय गंदे नाले के पानी से धोता हुआ नजर आ रहा है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि गन्ने को जिस पानी से धोया जा रहा है उसमें कचरा, झाग और कीचड़ भी दिख रहा है।

यही गन्ना बाद में मशीन में जाकर जूस निकालने के इस्तेमाल किया जाएगा जिस ग्राहक बड़े चाव से पीते हैं।


वीडियो के सामने आते ही लोग गुस्सा हो गए हैं। ट्विटर, इंस्टाग्राम और फेसबुक पर यूजर्स इस पर तीखी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कई लोगों ने इसे खुलेआम ज़हर परोसने जैसा बताया। कुछ यूजर्स ने प्रशासन से ऐसे दुकानदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है, वहीं कुछ ने लोगों को जागरूक रहने की सलाह दी है।


चिकित्सा और विशेषज्ञों का कहना कि इस तरह के आस स्वच्छ तरीके से बने गन्ने के रस को पीना सेहत के लिए खतरनाक है। इससे पेट की बीमारियां, टाइफाइड, फूड प्वाइजनिंग और पाचन संबंधी समस्याएं हो सकती हैं।

वीडियो में सड़क के किनारे बिकने वाले खान-पान की वस्तुओं की स्वच्छता पर एक बार फिर बहस छेड़ दी है।


इस घटना ने साफ कर दिया है कि गर्मियों में ठंडा पेय लेने से पहले उसकी सफाई पर ध्यान देना बेहद ज़रूरी है। स्थानीय प्रशासन को भी ऐसे मामलों पर नजर रखनी चाहिए ताकि लोगों की सेहत के साथ खिलवाड़ न हो सके।