केजरीवाल पहुंचे देहरादून, उठाए उत्तराखंड से जुड़े कई मुद्दे

देहरादून। दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल रविवार को देहरादून पहुंचे। कार्यकर्ताओं की बैठक लेने के बाद केजरीवाल ने…

523ada85874a2529c267eb5c76b2a913

देहरादून। दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल रविवार को देहरादून पहुंचे। कार्यकर्ताओं की बैठक लेने के बाद केजरीवाल ने पत्रकार वार्ता में उत्तराखंड से संबंधित अनेक मुद्दों पर अपने विचार रखें। उत्तराखंड की सत्ता में आने पर 300 यूनिट मुफ्त बिजली, 24 घंटे विद्युत आपूर्ति आदि का वादा भी किया।

केजरीवाल ने कहा कि उत्तराखंड में और अधिक विकास की आवश्यकता है तथा आम आदमी पार्टी उत्तराखंड में एक राजनीतिक विकल्प बनने जा रही है। कहा की आम आदमी पार्टी रोजगार, स्वास्थ्य, शिक्षा आदि मुद्दों पर बेहतर काम का अनुभव रखती है और उत्तराखंड में भी इस काम को करेगी।

इस दौरान पार्टी से जुड़े अनेक पदाधिकारी भी देहरादून में मौजूद रहे। आम आदमी पार्टी के नेता कर्नल सेवानिवृत्त अजय कोठियाल ने भी अपने विचार रखे।