हरिद्वार जिले के मंगलौर थाना क्षेत्र में रविवार सुबह एक दिल दहला देने वाला हादसा हो गया जब हरियाणा रोडवेज की एक तेज रफ्तार बस ने कार को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयानक थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं कार में बैठे तीन अन्य लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। इनमें से एक की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है।
हादसा नारसन इलाके में स्थित एक पेट्रोल पंप के पास हुआ। जानकारी के मुताबिक हरियाणा के सापला गांव से चार दोस्त एक स्विफ्ट कार में हरिद्वार की ओर जा रहे थे। जैसे ही उनकी कार नारसन में पेट्रोल पंप के पास पहुंची वैसे ही पीछे से आ रही हरियाणा डिपो की रोडवेज बस ने गाड़ी को सीधी टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि कार पूरी तरह चकनाचूर हो गई।
हादसे की आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़े चले आए। देखते ही देखते मौके पर भीड़ लग गई। लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। कुछ ही देर में पुलिस टीम वहां पहुंची और घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से इलाज के लिए अस्पताल भेजा। पुलिस ने कार में बैठे मृत युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। वहीं हादसे की पूरी वारदात पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है जिसे पुलिस ने जांच के लिए कब्जे में ले लिया है।
जिस युवक की इस हादसे में जान गई उसका नाम हेमंत वशिष्ठ बताया गया है जो हरियाणा के सापला गांव का रहने वाला था। हादसे में लोकेश सोनी राहुल गर्ग और कैलाश कुमार नाम के तीन अन्य लोग बुरी तरह घायल हुए हैं। सभी का इलाज जारी है और इनमें से एक की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है।
हादसे के बाद रोडवेज बस का ड्राइवर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने बस और उसके चालक की तलाश तेज कर दी है। पुलिस का कहना है कि आरोपी की गिरफ्तारी जल्द की जाएगी। उधर युवक की मौत की खबर मिलते ही उसके गांव में कोहराम मच गया है। परिवार वालों का रो रोकर बुरा हाल है। एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल ने बताया कि मामले की गहराई से जांच की जा रही है और दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।
