Almora:: रवानगी से पूर्व रोडवेज की बसों को मालरोड से भेजा जाए, डे-केयर संस्था ने उठाई मांग

Advertisements Advertisements अल्मोड़ा:: डे- केयर संस्था अल्मोड़ा की साप्ताहिक बैठक नगर निगम सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में नगर में पार्किंग व्यवस्था चालू करने पर…

Screenshot 2025 0504 185258
Advertisements
Advertisements

अल्मोड़ा:: डे- केयर संस्था अल्मोड़ा की साप्ताहिक बैठक नगर निगम सभागार में सम्पन्न हुई।


बैठक में नगर में पार्किंग व्यवस्था चालू करने पर जिलाधिकारी अल्मोड़ा को धन्यवाद प्रस्ताव पारित किया गया एवं मांग की गई कि भैरव मंदिर वाली पार्किंग जो एक साल पहले बन चुकी है ‌ को शीघ्र चालू की जाय।


बैठक में सभी सीनियर नागरिकों द्वारा मांग की गई कि बन्दरों की समस्या को शीघ्र समाधान किया जाय बच्चों एवं महिलाओं तथा बुजुर्गों को बन्दरों से बहुत समस्या पैदा हो रहीं हैं।


बहुत से सदस्यों ने आशंका व्यक्त की कि बाहर से बन्दरों को छोड़ छोड़ा जा रहा है।इस पर निगरानी की जाय।


बैठक में रोडवेज की बाहर जाने वाली गाडियों को माल रोड में पांच मिनट समय के लिए जरुर लाया जाय ताकि बाहर जाने वालों नागरिकों को परेशानी न हो।


बैठक में लोअर माल रोड से धारानौला तक प्रस्तावित टनल का निर्माण किया जाए, क्वारब कोसी मोटर मार्ग को शीघ्र पूरा किया जाय, क्वारब से पेटसाल लिंक मार्ग को भी शीघ्र निर्मित किया जाय।
बैठक में स्मार्ट इलैक्ट्रिक मीटर को स्वैच्छिक किया जाय।
इस मौके पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ. गोकुल सिह रावत, गजेन्द्र सिहं नेगी, चन्द्र मणी भट्ट, आनन्द सिहं बगडवाल, रमा भट्ट , शंकर दत भट्ट , दिवान सिहं बिष्ट, जेसी दुर्गापाल, लक्ष्मण सिंह ऐठानी गिरीश चन्द्र मल्होत्रा, ललित मोहन पंत आदि
ने अपने विचार रखे । बैठक की अध्यक्षता हेमचन्द्र जोशी और संचालन एमसी काण्डपाल ने किया।