उत्तराखंड में भयंकर हादसा: ट्रक से टक्कर के बाद टेंपो ट्रैवलर नदी में गिरी, 19 लोग थे सवार

ऋषिकेश-बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक दर्दनाक हादसा हुआ है। गुरुवार सुबह घोलतीर के पास एक ट्रक ने टेंपो ट्रैवलर को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे…

horrible-accident-in-uttarakhand-tempo-traveler-fell-into-the-river-after-colliding-with-a-truck-19-people-were-on-board

ऋषिकेश-बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक दर्दनाक हादसा हुआ है। गुरुवार सुबह घोलतीर के पास एक ट्रक ने टेंपो ट्रैवलर को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे गाड़ी अनियंत्रित होकर सीधा अलकनंदा नदी में जा गिरी। हादसे के वक्त टेंपो ट्रैवलर में 19 लोग सवार थे। इनमें से 3 लोग टक्कर के बाद गाड़ी से छटककर बाहर गिर गए, बाकी लोग पानी में समा गई टेंपो ट्रैवलर में ही थे।

🔁 संबंधित खबरें भी पढ़ें:




बताया जा रहा है कि जैसे ही गाड़ी घोलतीर के पास पहुंची, एक तेज रफ्तार ट्रक ने टेंपो ट्रैवलर को साइड से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयानक थी कि टेंपो ट्रैवलर सीधे गहरी खाई में जा गिरी और अलकनंदा नदी में समा गई। हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर ट्रक लेकर फरार हो गया।


9 का किया गया रेस्क्यू
रेस्क्यू टीम, पुलिस और आपदा प्रबंधन विभाग तुरंत मौके पर पहुंचे और राहत-बचाव कार्य शुरू किया। अब तक 9 लोगों को नदी से बाहर निकाला जा चुका है, जिनमें से कुछ की मौत हो चुकी है और बांकि लोगों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।

📱 WhatsApp पर जुड़ें Live Updates के लिए:

👉 Uttra News WhatsApp Group


जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि घटना के बाद से पुलिस, एनडीआरएफ, मेडिकल टीम और स्थानीय प्रशासन मौके पर जुटे हुए हैं। नदी में डूबी गाड़ी को बाहर निकालने और बाकी लापता लोगों की खोजबीन के काम में टीम जुटी हुई है।