उत्तरकाशी के बड़कोट में भीषण हादसा… खाई में समाई बोलेरो, युवक की मौके पर मौत

Advertisements Advertisements रविवार की सुबह उत्तरकाशी के बड़कोट इलाके से एक दर्दनाक हादसे की खबर आई। नौगांव ब्लॉक में स्यालव कुर्सिल सड़क पर एक मैक्स…

IMG 20250525 133414
Advertisements
Advertisements

रविवार की सुबह उत्तरकाशी के बड़कोट इलाके से एक दर्दनाक हादसे की खबर आई। नौगांव ब्लॉक में स्यालव कुर्सिल सड़क पर एक मैक्स बुलेरो गाड़ी अचानक अनियंत्रित होकर करीब अस्सी मीटर नीचे खाई में गिर गई। बताया जा रहा है कि हादसा रात तीन से चार बजे के बीच हुआ। जब गाड़ी स्यालव गांव से बड़कोट की तरफ लौट रही थी। रास्ते में नगाणगांव के पास यह हादसा हो गया।

गाड़ी में एक ही शख्स सवार था जिसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान संतोष के रूप में हुई है जिसकी उम्र करीब सत्ताइस साल बताई जा रही है और वह स्यालव गांव का रहने वाला था। हादसे की खबर मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और राहत बचाव का काम शुरू किया।

मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी दीपक कठैत ने जानकारी दी कि फिलहाल मामले की जांच की जा रही है और जरूरी कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि गाड़ी किस वजह से खाई में गिरी इसका पता लगाया जा रहा है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे से गांव में शोक का माहौल है।