देहरादून से टिहरी होकर श्रीनगर और गौचर तक हेली सेवा शुरू, पर्यटन को मिलेगी नई गति

पहाड़ी क्षेत्र में रहने वाले लोगों के लिए एक बेहतर सुविधा शुरू हुई है। देहरादून से टिहरी होकर श्रीनगर और गौचर तक हेली सेवा की…

पहाड़ी क्षेत्र में रहने वाले लोगों के लिए एक बेहतर सुविधा शुरू हुई है। देहरादून से टिहरी होकर श्रीनगर और गौचर तक हेली सेवा की शुरुआत हो चुकी है। सरकार ने कहा कि इससे दूर-दराज़ के क्षेत्र तक पहुंच आसान होगी और पर्यटन से लेकर इलाज और आपदा की स्थिति में मदद पहुंचाने तक हर काम तेज़ी से हो सकेगा।

सुबह करीब 10 बजे देहरादून एयरपोर्ट से हेरिटेज एविएशन की पहली हेली उड़ान भरी। हेलीकॉप्टर टिहरी झील के ऊपर से गुज़रता हुआ श्रीनगर पहुंचा और फिर गौचर हेलीपैड पर उतरा। मौसम साफ था इसलिए पूरी उड़ान बिना किसी परेशानी के पूरी हुई। पहली उड़ान में चार लोग सवार थे। उन्होंने बताया कि यह सुविधा उनके लिए काफी राहत देने वाली है। वापसी के दौरान हेली ने गौचर से चार यात्रियों को लेकर देहरादून की ओर उड़ान भरी।

हेली सेवा चला रही हेरिटेज एविएशन कंपनी के जनरल मैनेजर मनीष भंडारी और असिस्टेंट मैनेजर ऑपरेशन अभिलाष पटवाल ने बताया कि इस रूट पर रोज़ाना दो उड़ानें रखी गई हैं। पहली उड़ान सुबह लगभग 10 बजे और दूसरी दोपहर करीब 2।30 बजे देहरादून से चलेगी। किराए को लेकर उन्होंने कहा कि श्रीनगर से टिहरी और गौचर की यात्रा के लिए 1000 रुपए तय किए गए हैं, जबकि श्रीनगर से देहरादून जाने के लिए 3000 रुपए और जीएसटी देना होगा।

उन्होंने यह भी कहा भी यदि किसी दिन यात्रियों की संख्या कम भी हो या कोई यात्री न मिले, फिर भी हेलीकॉप्टर तय समय पर उड़ान भरेगा। कंपनी का उद्देश्य यह भरोसा देना है कि यह सेवा रुक-रुक कर नहीं, बल्कि रोज़ाना एक जैसी उपलब्ध रहेगी ताकि लोग इसे सुरक्षित और भरोसेमंद विकल्प मानकर इस्तेमाल कर सकें।

Leave a Reply