shishu-mandir

राजधानी में हेल्थ इमरजेंसी घोषित, स्कूलों में छुट्टी, ऑड ईवन भी होगा लागू

Newsdesk Uttranews
1 Min Read

बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए देश की राजधानी दिल्ली में हेल्थ इमरजेंसी घोषित कर दी गई है। दिल्ली की जहरीली होती हुई हवा को देखते हुए स्कूलों में भी 5 नवंबर तक अवकाश घोषित कर दिया है साथ ही प्रदूषण को रोकने के लिए 4 नवंबर से 15 नवंबर तक वाहनों के ऑड ईवन फार्मूले को भी लागू किया जा रहा है। राज्य सरकार ने अपने कर्मचारियों के आफिस के समय में भी बदलाव किया है अब कर्मचारी 9:30 AM से 6:30 PM बजे तक कार्य करेंगे। केंद्र सरकार में अनेक मंत्रालयों ने भी वाहनों से हो रहे प्रदूषण को रोकने के लिए इलेक्ट्रिक वाहनों की ओर कदम बढ़ाना शुरू कर दिया है। दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में पराली जलाने समेत सभी प्रकार के निर्माण कार्यों पर रोक लगा दी गई है तथा सभी संबंधित विभागों को आवश्यक कदम उठाने के निर्देश भी दिए गए हैं। लगभग एक सप्ताह से ही दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में अनेक स्थानों पर वायु की शुद्धता का स्तर बहुत ही निम्न स्तर पर बना हुआ है।

new-modern
gyan-vigyan