Health camp organized under TB free India campaign in Matchod of Hawalbagh
अल्मोड़ा, 14 अगस्त 2023- ग्राम सभा मैचोड़ हवालबाग में टीबी मुक्त भारत (TB free India )अभियान के तहत मेरा गांव टीबी मुक्त स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया ।
बताया गया कि क्षय रोगियों की पहचान के लिए टी.बी मुक्त मेरा पंचायत अभियान चलाया जाएगा ।
इस मौके पर वरिष्ठ उपचार पर्यवेक्षक आनन्द सिंह मेहता ने ग्रामीणों को दो हफ्ते से ज्यादा खांसी होना,बलगम में खून आना,भूख में कमी,लगातार वजन कम होना,सीने में दर्द होना,दो हफ्ते से ज्यादा रुक रुककर बुखार आना और कोविड हिस्ट्री वाले लोगों से नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र में आने की सलाह दी ।
उन्होंने कहा कि टीबी रोग की पुष्टि के 48 घंटे में रोगी का निःशुल्क उपचार शुरू कर निक्षय पोषण योजना से लिंक किया जाएगा ।इससे रोगी को बेहतर पोषण के लिए पांच सौ रुपये की धनराशि प्रत्येक माह मरीज के बैंक खाते में समय से मिल सकेगी ।
स्वास्थ्य शिविर में कम्युनिटी हैल्थ आफिसर डीनापानी नेहा पंत ने ग्रामीणों का ब्लडप्रेशर, मधुमेह और वजन की जांच की एवं ग्रामीणों को जन जागरुकता से संबंधित पर्चे और बलगम कंटेनर वितरित किए गये ।
हवालबाग सीएचसी प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. रंजन तिवारी ने बताया कि टी. बी. संक्रमण रोकने के लिए मरीजों की जल्दी पहचान व उपचार शुरू होना जरूरी है ।
जिला क्षय रोग अधिकारी डां प्रांशु डेनियल ने बताया कि TB free India के तहत टीबी मुक्त पंचायत अभियान में शहरी नगर क्षेत्र एवं उच्च जोखिम वाले क्षेत्रों में माइक्रो प्लान तैयार कर घर-घर स्क्रीनिंग की जाएगी ।
वरिष्ठ उपचार पर्यवेक्षक आनंद मेहता ने बताया कि शिविर में केंद्र सरकार की ओर से वर्ष 2025 तक एवं राज्य सरकार उत्तराखंड ने 2024 टीबी यानी ट्यूबरक्लोसिस जैसी खतरनाक बीमारी को खत्म करने का संकल्प लिया गया है ।
कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा टीबी हारेगा-देश जीतेगा का नारा दिया गया है । इसी संकल्प को पूरा करने के उद्देश्य से स्वास्थ्य विभाग द्वारा गंभीरता व योजनाबद्ध तरीके से कार्य किया जा रहा है ।
उपचार पर्यवेक्षक मेहता ने कहा कि टीबी रोग को जड़मूल से खत्म करने के लिए सामूहिक संकल्प के साथ धरातल स्तर पर काम करना होगा ।
इस मौके पर ग्राम प्रधान- प्रदीप मेहता ,करम सिंह, बहादुर सिंह,विनोद सिंह , मनोज कुमार, राजेन्द्र सिंह,भारती मेहता,दया मेहता,जानकी मेहता,ललीता देवी, आदि ग्रामीण स्वास्थ्य शिविर में उपस्थित थे।

