बेटी का नहाते हुए वीडियो बनाकर करता था ब्लैकमेल, पिता ने रिश्तेदार की हत्या कर ड्रम में जलाया, डेढ़ साल बाद राज खुला

आगरा के मलपुरा इलाके में एक खौफनाक वारदात सामने आई है जिसने फिल्म दृश्यम की कहानी की याद दिला दी है। यहां एक पिता ने…

IMG 20250916 170527

आगरा के मलपुरा इलाके में एक खौफनाक वारदात सामने आई है जिसने फिल्म दृश्यम की कहानी की याद दिला दी है। यहां एक पिता ने अपनी नाबालिग बेटी का नहाते हुए वीडियो बनाने और उसे ब्लैकमेल करने वाले किशोर की बेरहमी से हत्या कर दी। आरोपी ने शव को ड्रम में भरकर खेत में जला दिया और मृतक के मोबाइल को खारी नदी में फेंक दिया। लाश इतनी बुरी तरह जली हुई थी कि परिजन भी पहचान नहीं पाए। मामला तब खुला जब कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज हुआ और डीएनए जांच रिपोर्ट ने मृतक की पहचान की पुष्टि कर दी। इसके बाद पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया।

हत्या करने वाला किशोर महज सत्रह साल का था जो शादी समारोह में वीडियो बनाने का काम करता था। वर्ष 2023 में वह अपने रिश्तेदार हलवाई के घर आया था और वहीं उसकी बेटी का नहाते हुए वीडियो बना लिया। इसके बाद वह किशोरी को ब्लैकमेल करने लगा और पचास हजार रुपये तक की मांग करने लगा। किशोरी ने सारी बात अपने पिता को बताई। पिता ने पहले समझाने की कोशिश की। मामला थाने तक भी पहुंचा लेकिन किशोर ने गलती मान ली और समझौते के बाद केस दर्ज नहीं हुआ।

अठारह फरवरी 2024 को किशोर ककुआ गांव में शादी में वीडियो बनाने गया और वहीं से अचानक लापता हो गया। परिवार ने काफी तलाश की लेकिन कुछ पता नहीं चला। दो दिन बाद उसके पिता ने गुमशुदगी दर्ज कराई। उसी समय सैंया में एक खेत से अधजला शव बरामद हुआ लेकिन पहचान नहीं हो सकी। राजस्थान से आए एक शख्स ने उसे अपने बेटे के रूप में पहचान लिया जबकि मलपुरा का लापता किशोर अब भी गायब ही माना जा रहा था।

मृतक के पिता ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया जिसके बाद ग्यारह जून 2024 को हत्या का केस दर्ज हुआ। शक शुरू से ही किशोरी के पिता पर था लेकिन पुलिस के पास कोई ठोस सबूत नहीं था। बाद में कॉल डिटेल्स से पता चला कि घटना वाले दिन आरोपी और मृतक दोनों खारी नदी के पास मौजूद थे। जांच में फेसबुक मैसेंजर की चैट भी मिली जिसमें किशोर को मिलने के लिए बुलाया गया था।

नवंबर 2024 में डीएनए जांच कराई गई जिसमें अधजले शव की पहचान लापता किशोर के रूप में हो गई। इसके बाद पुलिस ने हलवाई को गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने कबूल किया कि किशोर उसकी बेटी को लगातार ब्लैकमेल कर रहा था। उसने फेसबुक चैट के बहाने किशोर को दुकान पर बुलाया और मफलर व लोहे के तार से गला दबाकर मार डाला। फिर भतीजे की मदद से शव को ड्रम में भरकर खेत में ले गया और पेट्रोल डालकर आग के हवाले कर दिया। मोबाइल नदी में फेंक दिए और खुद दिल्ली चला गया।

पुलिस ने बताया कि आरोपी पहले इस्राइल में नौकरी कर चुका था और आगरा लौटकर मिठाई की दुकान खोली थी। हत्या के बाद वह साउथ अफ्रीका जाने की तैयारी कर रहा था और वीजा भी बनवा लिया था लेकिन मुकदमा दर्ज होने पर उसका वीजा रद्द कर दिया गया। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल तार बरामद कर लिया है जबकि मफलर आरोपी ने जला दिया था। इस सनसनीखेज वारदात ने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया है।