गुजरात के नवसारी जिले के खानपुर गांव में उन्नीस मई को एक ऐसी शादी होने वाली है जिसने पूरे इलाके में चर्चा छेड़ दी है। वांसदा तालुका के इस गांव में रहने वाले छत्तीस साल के मेघराज देशमुख अब दो महिलाओं के साथ एक ही मंडप में सात फेरे लेने जा रहे हैं। इस अनोखी शादी का कार्ड भी छप चुका है और जैसे ही वह लोगों के हाथों में पहुंचा तो सब हैरान रह गए।
कार्ड पर दूल्हे के साथ दो दुल्हनों के नाम देख लोग पहले तो चौंके फिर यह खबर पूरे इलाके में फैल गई। आमतौर पर शादी के कार्ड में एक दूल्हा और एक दुल्हन का नाम होता है लेकिन यहां मामला कुछ और ही है। मेघराज देशमुख का पिछले सोलह साल से इन दोनों महिलाओं के साथ रिश्ता चल रहा है। बताया जा रहा है कि उनका पहला रिश्ता खांडा गांव की युवती से जुड़ा और फिर कुछ वक्त बाद केलिया गांव की एक दूसरी महिला से भी उनका प्रेम संबंध बन गया। अब इतने सालों तक साथ रहने के बाद तीनों ने मिलकर शादी करने का फैसला किया है।
इस शादी की एक और खास बात यह है कि मेघराज के इन दोनों महिलाओं से तीन बच्चे भी हैं। दो बेटे और एक बेटी इनका परिवार पहले से ही साथ रह रहा है। अब जब शादी हो रही है तो बच्चे भी उस वक्त मौजूद रहेंगे जब उनके माता पिता जीवन भर के रिश्ते में बंधेंगे।
गांव से लेकर शहर तक इस शादी की खूब चर्चा हो रही है। कुछ लोग इसे एक नया कदम मान रहे हैं तो कुछ इसे मजाक भी बता रहे हैं लेकिन मेघराज और दोनों महिलाएं अपने इस फैसले को लेकर बिल्कुल साफ हैं और पूरे सम्मान के साथ अपना नया अध्याय शुरू करने जा रहे हैं।
