shishu-mandir

छात्रों ने बनाए आकर्षक विज्ञान माँडल खूब मिली सराहना

उत्तरा न्यूज डेस्क
1 Min Read
Screenshot-5

new-modern
gyan-vigyan

अल्मोड़ा :- विज्ञान दिवस के अवसर पर ज्ञान विज्ञान चिल्ड्रंस एकेडमी हवालबाग के छात्र छात्राओं ने आकर्षक माँडल बना कर उनका प्रस्तुतिकरण किया, माँडलों में पोषण, अम्लीय वर्षा, बिजली, सौर सिस्टम, सहित कई उपयोगी माँडल प्रस्तुत किए | शिक्षकों ने बच्चों की समस्याओं का समाधान भी किया, इस मौके पर पर प्रधानाचार्य अशोक पंत, विज्ञान शिक्षक मुरलीधर प्रसाद, जीवन सिंह, हेम सती, गोविंद कुमार, प्रियंका, रश्मि पंत, गीता नेगी, सलोनी विल्सन, ममता जोशी, पार्वती बिष्ट, गीता मुस्यूनी, विमला मेहता, भावना जोशी आदि मौजूद थे |