shishu-mandir

शिविरार्थियों को दी गई प्रकृति के महत्व की जानकारी,हवालबाग में चल रहा है स्काउट गाइड शिविर

उत्तरा न्यूज डेस्क
1 Min Read
Photo-uttranews

अल्मोड़ा:- ज्ञान विज्ञान चिल्ड्रंस अकादमी हवालबाग में स्काउट गाइड का द्वितीय सोपान का शिविर दूसरे दिन भी जारी रहा।मंगलवार को ध्वजारोहण ,प्रार्थना ,प्रतिज्ञा के पश्चात प्रशिक्षण शुरू हुआ जिसमें स्काउट, गाइड को टोलियों में विभाजित किया गया । स्काउट की टोलियों के नाम जानवरों व गाइड की टोलियों के नाम फूलों के आधार पर रखे गए।इससे उन्हें पशु व प्रकृति प्रेम की ओर प्रेरित किया गया।तत्पश्चात फर्स्ट एड व झण्डे के संबंध में जानकारी दी गयी।
प्रशिक्षक दिगम्बर दत्त फुलोरिया, प्रशिक्षिका नन्दा भाकुनी, नवीन वर्मा
ज्ञान विज्ञान चिल्ड्रंस अकादमी के प्रधानाध्यापक अशोक पन्त , मुरली धर, प्रियंका,गोविन्द कुमार ,जीवन बिष्ट,रश्मि पन्त,गीता मुसयूनी,पार्वती,गीता नेगी, ममता जोशी , विमला मेहता मौजूद थे| इनके अलावा प्रशिक्षकों ने स्काउट गाइड के द्वारा किये जा रहे कार्यों का निरीक्षण किया गया। इस के आधार पर ही सर्वश्रेष्ठ कैम्पर स्काउट व गाइड का चुनाव किया जाएगा।

new-modern
gyan-vigyan