क्या देश में आ गई कोरोना की तीसरी लहर?

नई दिल्ली: तीसरी लहर कब आएगी और यह कितनी गंभीर होगी, ऐसे सवाल आपके मन में भी जरूर होंगे। कई रिपोर्टस में दावा किया जा…

38a789098cce85f1aad40d434ba8755c

नई दिल्ली: तीसरी लहर कब आएगी और यह कितनी गंभीर होगी, ऐसे सवाल आपके मन में भी जरूर होंगे। कई रिपोर्टस में दावा किया जा रहा है कि संभावित तीसरी लहर बच्चों के लिए काफी मुश्किलों से भरी हो सकती है क्योंकि देश में अब तक 18 साल से कम आयु के बच्चों के लिए टीके उपलब्ध नहीं हैं। वहीं तीसरी लहर को लेकर कई तरह की भ्रामक जानकारियां भी इस इस वक्त तेजी से फैल रही हैं। 
इन्हीं खबरों के बीच इन दिनों सोशल मीडिया पर एक संदेश तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें कहा जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में कोरोना की तीसरी लहर शुरू होने की सूचना देते हुए लोगों को सचेत रहने को कहा है। यह संदेश सोशल मीडिया के तमाम प्लेटफॉर्म्स पर तेजी से वायरल हो रहा है। तो क्या सच में देश में तीसरी लहर की शुरुआत हो चुकी है? 

सोशल मीडिया पर इन दिनों तेजी से वायरल हो रहे संदेश में कहा जा रहा है कि पूरे देश में फिर से लॉकडाउन लगाने की तैयारी शुरू हो गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में कोरोना की तीसरी लहर की शुरुआत का ऐलान करते हुए सभी लोगों को खासा सचेत रहने को कहा है। देश में 1 से 31 जुलाई तक सख्त लॉकडाउन लगाने का आदेश दिया गया है, जिससे तीसरी लहर को तेजी से बढ़ने से पहले ही रोका जा सके।

इस खबर की पड़ताल करते हुए हमने हाल के दिनों में दिए गए तमाम सरकारी आदेशों की छानबीन की। इस बीच हमारी नजर पीआईबी के फैक्ट चेक ट्विटर हैंडल पर पड़ी। भारत सरकार के प्रेस सूचना ब्यूरो (पीआईबी) ने ट्वीट के माध्यम से इस वायरल खबर का खंडन करते हुए लोगों को जागरूक किया है। ट्वीट में बताया गया है, ‘एक फर्जी तस्वीर में पीएम मोदी के हवाले से कोरोना की तीसरी लहर शुरू होने व लॉकडाउन लगाने का दावा किया गया है। हालांकि पीएम द्वारा ऐसा कोई ऐलान नहीं किया गया है, न ही देश में 1 से 31 जुलाई तक सख्त लॉकडाउन लगाने जैसा कोई आदेश दिया गया है। कृपया ऐसे भ्रामक संदेशों को साझा न करें। कोरोना से बचाव के लिए कोविड उपयुक्त व्यवहार अवश्य अपनाएं।

देश में कोरोना की तीसरी लहर को लेकर चर्चा का बाजार निश्चित ही गर्म है। हाल ही में इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) के महामारी विशेषज्ञ डॉ समीरन पांडा ने कहा है कि कोविड-19 महामारी की तीसरी लहर, दूसरी जितनी गंभीर नहीं होगी। लोगों को इससे बहुत ज्यादा डरने की जरूरत नहीं है, हालांकि बचाव के उपायों को अपनाने में भी कोई कोताही नहीं बरती जानी चाहिए। डॉ समीरन ने यह भी कहा है कि तीसरी लहर इतनी जल्दी आने की उम्मीद नहीं है।

भारत में कोरोनावायरस की दूसरी लहर के लिए डेल्टा वैरिएंट को मुख्य कारण माना गया था। इस वेरिएंट में म्यूटेशन के साथ सामने आए ‘डेल्टा प्लस वैरिएंट’ को विशेषज्ञ और भी खतरनाक मान रहे हैं। अमर उजाला से बातचीत में कोविड ट्रैकिंग प्रभारी डॉ अनिल डोंगर कहते हैं, संभावित तीसरी लहर के लिए डेल्टा प्लस वैरिएंट को कारक के रूप में देखा जा सकता है। कई राज्यों में इससे संबंधित मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, इसे तीसरी लहर के दस्तक के रूप में लेकर लोगों को अलर्ट होने की जरूरत है। बचाव के उपायों को प्रयोग में लाकर ही इससे सुरक्षित रहा जा सकता है।