भाजपा नगर अध्यक्ष विनीत बिष्ट ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि कांग्रेस के नेता हरक सिंह रावत का सिख समाज को लेकर दिया गया बयान अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण व निंदनीय है।
उन्होंने कहा कि यह बयान सिख समुदाय की गरिमा को ठेस पहुंचाने वाला है। बयान साफ दर्शाता है कि कांग्रेस नेतृत्व सिख समाज के प्रति किस प्रकार की संकीर्ण सोच और नकारात्मक मानसिकता रखता है। मीडिया को जारी बयान में नगर अध्यक्ष विनीत बिष्ट ने कहा कि हरक सिंह रावत का वक्तव्य सिख समाज का सीधा अपमान है। कांग्रेस का इतिहास भी यही बताता है। 1984 में सिख समाज पर हुए सुनियोजित हमलों को देश आज भी दर्द और पीड़ा के साथ याद करता है।
वीरों की जिस कौम का इतिहास बलिदान और सेवा का रहा है, कांग्रेस उस सिख समाज के बारे में अपमानजनक और बहुत घटिया भाषा का प्रयोग कर रही है। हरक सिंह रावत का बयान सिर्फ एक नेता का बयान नहीं, बल्कि पूरी कांग्रेस पार्टी की सड़ी हुई मानसिकता का परिचय है।
उन्होंने हरक सिंह रावत का कांग्रेस ने निष्कासन की भी मांग की।
उन्होंने कहा कि एक ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिख समाज के इतिहास, देशभक्ति और बलिदानों को सर्वोच्च सम्मान देते हुए चार साहिबजादों के अप्रतिम बलिदान को वीर बाल दिवस के रूप में राष्ट्र को समर्पित करते हैं। वह करतारपुर कॉरिडोर खोलकर करोड़ों श्रद्धालुओं की आस्था का सम्मान करते हैं।
वहीं दूसरी ओर कांग्रेस के नेता लगातार सिख समाज का अपमान कर उनकी भावनाओं को आहत करने का कार्य कर रहे है।
