shishu-mandir

हस्त शिल्प के कद्रदानों के लिए अच्छी खबर-त्योहारी सीजन में अल्मोड़ा में लगी प्रदर्शनी कई वैरायटी हैं मौजूद

उत्तरा न्यूज डेस्क
1 Min Read
Screenshot-5

उत्तरा न्यूज अल्मोड़ा:- अल्मोड़ा नगर के एलआरसाह मार्ग में हस्तशिल्प प्रदर्शनी लगाई गई है| काशीपुर के दस्तकारों द्वारा तैयार उत्पादों के करीब 16 स्टाँल यहां लगाए गए हैं| यह प्रदर्शनी 26 अक्टूबर तक यहां लगी रहेगी, सोमवार की शाम अल्मोड़ा अर्बन बैंक के महाप्रबंधक पीसी तिवारी ने प्रदर्शनी का औपचारिक उद्घाटन किया| उन्होंने इस प्रकार के आयोदनों की सराहना करते हुए कहा कि इससे जहां लोगों को अच्छी कीमतों पर गुणवत्तायुक्त सामान मिलेगा वहीं उत्पादकों को भी लाभ मिलेगा, आयोजक उत्तराखंड हथकरघा के सलाहकार फतेह बहादुर सिंह ने बताया कि सजावटी सामान, क्राँकरी,कारपेट, दन,बैडशीट, आकर्षक कवर सहित हस्तशिल्प से तैयार कई उत्पाद उपलब्ध हैं, उन्होंने लोगों से इस प्रदर्शनी का अधिकाधिक लाभ उठाने की अपील की है|त्योहारी सीजन में दुकानदारों ने भी आकर्षक कीमते रखने की बात कही है|इस मौके पर भाजपा नगर अध्यक्ष कैलाश गुरुरानी, मीडिया प्रभारी ललित मेहता, नंदादेवी मंदिर कमेटी के अध्यक्ष मनोज वर्मा आदि मौजूद थे|

new-modern
gyan-vigyan