पीएमश्री उमावि किच्छा में हुआ गाइडेंस एवं करियर काउंसलिंग सत्र का आयोजन, छात्रों को मिला भविष्य निर्माण का मार्गदर्शन

किच्छा: पीएम श्री राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, किच्छा में गाइडेंस एवं करियर काउंसलिंग सत्र का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों ने छात्रों…

Screenshot 2025 0217 142607



किच्छा: पीएम श्री राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, किच्छा में गाइडेंस एवं करियर काउंसलिंग सत्र का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों ने छात्रों को करियर की संभावनाओं और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए मार्गदर्शन प्रदान किया।

इस अवसर पर कोतवाल प्रभारी किच्छा धीरेंद्र सिंह, सीएचसी किच्छा से डॉ. आर.पी. सिंह, और सूरजमल इंजीनियरिंग कॉलेज के विभिन्न विभागों (मैकेनिकल, पैरा मेडिकल, मैनेजमेंट और नर्सिंग) के विषय विशेषज्ञ उपस्थित रहे। सभी विशेषज्ञों ने अपने-अपने क्षेत्र में उपलब्ध करियर के अवसरों और आवश्यक योग्यता के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

कोतवाल प्रभारी धीरेंद्र सिंह ने छात्रों को सिविल सेवा, पुलिस विभाग एवं कानून-व्यवस्था से जुड़े करियर विकल्पों के बारे में जागरूक किया। उन्होंने बताया कि किस प्रकार युवा इस क्षेत्र में आकर समाज सेवा के साथ-साथ एक प्रतिष्ठित करियर बना सकते हैं।

डॉ. आर.पी. सिंह ने स्वास्थ्य और चिकित्सा क्षेत्र में रोजगार की संभावनाओं पर चर्चा करते हुए छात्रों को मेडिकल, नर्सिंग, फार्मेसी, पैरा-मेडिकल और अन्य स्वास्थ्य सेवाओं से संबंधित कोर्स और आवश्यक योग्यताओं की जानकारी दी।

इसी क्रम में, सूरजमल इंजीनियरिंग कॉलेज से आए विशेषज्ञों ने इंजीनियरिंग, मैकेनिकल, मैनेजमेंट और नर्सिंग जैसे क्षेत्रों में उच्च शिक्षा और करियर की संभावनाओं को विस्तार से समझाया। उन्होंने छात्रों को यह भी बताया कि कैसे वे इन क्षेत्रों में प्रवेश परीक्षा और आवश्यक कौशल के माध्यम से अपना करियर बना सकते हैं।

विद्यालय के प्रधानाचार्य माधवेन्द्र कुमार सारस्वत ने सत्र के समापन पर सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया और छात्रों से आग्रह किया कि वे अपने रुचि, योग्यता और क्षमताओं के अनुसार करियर का चयन करें। उन्होंने कहा कि सही मार्गदर्शन और परिश्रम से हर छात्र अपने सपनों को साकार कर सकता है।

कार्यक्रम में विद्यालय के समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। इस सत्र ने छात्रों को अपने करियर को लेकर नई दिशा प्रदान की और उन्हें भविष्य की संभावनाओं के प्रति जागरूक किया।