Uttarakhand- ग्रिफ का जवान नदी में गिरा, तलाश जारी

पिथौरागढ़ सहयोगी, 10 अगस्त 2021 जिले के बंगापानी तहसील क्षेत्र के मोरी इलाके में गोरी नदी के किनारे निर्माणाधीन अपने मकान का काम देखने के…

8ddb7db4fe59af111ff56e1bec4225f8

पिथौरागढ़ सहयोगी, 10 अगस्त 2021
जिले के बंगापानी तहसील क्षेत्र के मोरी इलाके में गोरी नदी के किनारे निर्माणाधीन अपने मकान का काम देखने के दौरान ग्रिफ का एक जवान नदी में गिर गया, जिसके बाद जवान का पता नहीं चल पाया है। 

जानकारी के अनुसार आपदा प्रभावित क्षेत्र बंगापानी निवासी और अरूणाचल प्रदेश में तैनात ग्रिफ के जवान राजेंद्र सिंह इन दिनों अवकाश पर घर आए थे। बीते सोमवार को वह अपने निर्माणाधीन मकान का काम देखने गोरी नदी किनारे गए थे।

इसी दौरान असंतुलित होकर वह नदी में गिर गए। इसकी सूचना जवान की पत्नी हेमंती देवी ने जौलजीबी थाने में दी है। एसडीआरएफ की टीम लापता जवान की तलाश कर रही है, लेकिन मंगलवार शाम तक राजेंद्र सिंह का पता नहीं चल पाया।