केवी अल्मोड़ा में स्वच्छता पखवाड़े के तहत आयोजित हुआ ग्रीन ड्राइव कार्यक्रम

अल्मोड़ा, 06 सितंबर 2021— केवी अल्मोड़ा में 1 सितंबर से स्वच्छता पखवाड़े का आयोजन किया जा रहा है।  यहां स्वच्छता पखवाड़े के कार्यक्रमों के अंतर्गत…

921a1c104e42e5308db061958b2d49b3

अल्मोड़ा, 06 सितंबर 2021— केवी अल्मोड़ा में 1 सितंबर से स्वच्छता पखवाड़े का आयोजन किया जा रहा है। 

यहां स्वच्छता पखवाड़े के कार्यक्रमों के अंतर्गत 1 सितंबर को सभी छात्रों व शिक्षकों ने स्वच्छता शपथ ली।  2 सितंबर को विद्यालय में स्वच्छता जागरूकता दिवस मनाया गया तथा 3 सितंबर को सामुदायिक स्वच्छता कार्यक्रम रखा गया ।

4 सितंबर 2021 को विद्यालय में स्वच्छता पखवाड़े के कार्यक्रमों के अंतर्गत ग्रीन ड्राइव कार्यक्रम आयोजित किया गया । सभी अध्यापक पूर्व सूचनानुसार प्रातः 8:45 बजे एक.एक पौधा लेकर विद्यालय में उपस्थित हुए। विद्यालय की प्राचार्य डॉ माला तिवारी ने सर्वप्रथम देवदार का पेड़ लगाकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया।

 तत्पश्चात  सभी स्टाफ सदस्यों ने विभिन्न प्रकार के पौधे लगाए तथा पेड़ों में पानी दिया। इस अवसर पर स्टाफ सदस्यों को संबोधित करते हुए प्राचार्य डॉ माला तिवारी ने बताया कि सभी प्राणियों का जीवन पेड़ों पर निर्भर है । पेड़ों के बिना मनुष्य मात्र का जीवन खतरे में पड़ जाएगा। अतः हम सब को ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने चाहिए और लगे हुए पेड़ों का संरक्षण करना चाहिए।

https://www.uttranews.com/latest/two-people-caught-with-guldar-skin-and-teeth/cid4810793.htm