अयोध्या में राम मंदिर पर भव्य ध्वजारोहण, पीएम मोदी 22 फीट लंबे भगवा झंडा फहराएंगे

अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के बाद अब मंदिर के शिखर पर भगवा झंडा फहराने का भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। यह समारोह…

n686401333176138947703378cd5942a54318d9acfb4d49991c81bb49c54014fed391c80f4ad08e849de48e 1

अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के बाद अब मंदिर के शिखर पर भगवा झंडा फहराने का भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। यह समारोह 25 नवंबर को होगा और इसे प्राण प्रतिष्ठा समारोह जितना ही शानदार माना जा रहा है। इस कार्यक्रम के साथ ही राम मंदिर के निर्माण को भी पूरा माना जाएगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत इस विशेष अवसर के मुख्य अतिथि होंगे। दोनों मिलकर मंदिर के 161 फीट ऊँचे शिखर पर झंडा फहराएंगे। इसके अलावा बीजेपी के कई बड़े नेता भी अयोध्या में मौजूद रहेंगे।

इस झंडे की खासियत

झंडा आकार में बड़ा है, जिसकी लंबाई 22 फीट और चौड़ाई 11 फीट है। इसका रंग भगवा है और इसमें सूर्य, ॐ और कोविदार वृक्ष के निशान बनाए गए हैं, जिनका जिक्र वाल्मीकि रामायण में मिलता है। झंडे को 42 फीट ऊँचे खंभे पर लगाया जाएगा।

खंभे में 360-डिग्री घूमने वाले बॉल-बेयरिंग लगे हैं, जिससे तेज़ हवा या तूफान में भी झंडा फटे बिना घूम सके। झंडे का कपड़ा बेहद मजबूत है और इसकी गुणवत्ता की जांच 28 अक्टूबर को पूरी होगी, जिसके बाद अंतिम कपड़े का चयन होगा।

कार्यक्रम का विस्तार और विशेष आयोजन

यह पांच दिन तक चलेगा, 21 नवंबर से शुरू होकर 25 नवंबर को ध्वजारोहण के साथ समाप्त होगा। राम मंदिर ट्रस्ट ने इस कार्यक्रम के लिए मेहमानों की संख्या 10,000 कर दी है।

सिर्फ मुख्य राम मंदिर ही नहीं, बल्कि परिसर में बने सात अन्य मंदिरों—भगवान शिव, गणेश, सूर्य, हनुमान, माता भगवती, माता अन्नपूर्णा और शेषावतार मंदिरों पर भी झंडे फहराए जाएंगे। इन सभी मंदिरों में पूजा-पाठ और हवन की विधियां अयोध्या और काशी के बड़े आचार्यों द्वारा संपन्न कराई जाएंगी।

प्रधानमंत्री के अन्य कार्यक्रम

इस दौरान पीएम मोदी झंडा फहराने के अलावा अन्य महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में भी हिस्सा लेंगे। वे दुनिया के सबसे बड़े स्काउट और गाइड जम्बूरी में 35,000 से अधिक कैडेटों के लिए आमंत्रण देंगे। इसके अलावा वे ‘विकसित उत्तर प्रदेश’ अभियान की समीक्षा करेंगे और जेवर में बन रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का निर्माण कार्य भी देखेंगे।