
अल्मोड़ा-: सिविल एवं सोयम वन प्रभाग, अल्मोड़ा के अन्तर्गत गणानाथ रेंज परिसर में अखरोट पौधरोपण हेतु एक दिवसीय तकनीकी प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें जाखसौड़ा, भकूना व डौटियाल गांव के महिला समूह जो कि लाभार्थी हैं व अन्य ग्रामीणों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

प्रशिक्षण कार्यशाला में पी.एम.यू. देहरादून से तकनीकी उद्यान विशेषज्ञ डॉ० नवीन नैनवाल द्वारा लाभार्थियों को तकनीकी जानकारी दी गई व प्रभागीय वनाधिकारी महोदय द्वारा वन पंचायत जाखसौड़ा के लाभार्थी समूहों को अखरोट पौध का वितरण भी किया गया।प्रशिक्षण उपरांत ममता बिष्ट के यहां डॉ. नैनवाल की उपस्थिति में पौध रोपण का प्रदर्शन किया गया।


