गोविंदा-सुनीता के बीच तलाक की अर्जी, पत्नी ने लगाए धोखा और व्यभिचार के आरोप

गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता की शादीशुदा जिंदगी फिर चर्चा में आ गई है। सुनीता ने गोविंदा से तलाक की मांग की है। बताया जा…

Pi7compressedn67787161617558659073482d7a37d78f1cb7cf5d80fcf2b0af050bf964707278546fe4b3c5b499ef6644c2

गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता की शादीशुदा जिंदगी फिर चर्चा में आ गई है। सुनीता ने गोविंदा से तलाक की मांग की है। बताया जा रहा है कि उन्होंने बांद्रा फैमिली कोर्ट में अर्जी दाखिल की है और आरोप लगाए हैं कि गोविंदा ने उनके साथ धोखा किया। व्यभिचार किया और उनका जीवन कठिन बना दिया है। कहा जा रहा है कि यह अर्जी हिंदू मैरिज एक्ट 1955 के सेक्शन 13 के तहत लगाई गई है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक कोर्ट ने सुनीता की अर्जी पर कार्रवाई करते हुए गोविंदा को 25 मई को समन भेजा था और जून 2025 से दोनों मामले को सुलझाने की कोशिश कर रहे हैं। सुनीता तय समय पर कोर्ट में हाजिर होती रही हैं जबकि गोविंदा सुनवाई में नहीं पहुंचे।

इस बीच सुनीता का एक व्लॉग सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वे मंदिर में पंडित से बात कर रही हैं और अपने आंसू रोक नहीं पा रही हैं। उन्होंने कहा कि जब उन्होंने गोविंदा से शादी की तो माता से यही प्रार्थना की थी कि जीवन सुखी रहे। माता ने उनके लिए सब पूरा किया। बच्चे भी दिए लेकिन जीवन में मुश्किलें आती हैं। उन्होंने कहा कि वे माता पर पूरा विश्वास करती हैं और जो भी उनके परिवार को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करेगा उसका निवारण मां काली करेगी।

सुनीता ने आगे कहा कि किसी अच्छे इंसान और एक महिला को दुख देना सही नहीं है। उन्होंने तीनों माताओं पर पूरा भरोसा जताया और कहा कि जो भी परिवार तोड़ने की कोशिश करेगा उसे मां बख्शेगी नहीं।

गोविंदा और सुनीता की शादी 1987 में हुई थी और दोनों के दो बच्चे हैं टीना और यशवर्धन आहूजा। फरवरी 2025 में मीडिया में यह खबर आई थी कि गोविंदा और सुनीता के बीच संबंध ठीक नहीं चल रहे और कहा गया था कि गोविंदा खुद से 30 साल छोटी एक मराठी अभिनेत्री के करीब हैं। इसके चलते शादी संकट में है। हालांकि बाद में यह भी कहा गया कि कपल ने रिश्ते सुधारने की कोशिश की और वे साथ रह रहे हैं।