अल्मोड़ा। आज रोजगार की खबर भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन ISRO में नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए है। इसरो की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध विज्ञापन के अनुसार संस्थान में साइंटिस्ट और इंजीनियर के कुल 320 पदों पर भर्ती होनी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 16 जून 2025 तक इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन करने की प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन है और इसके लिए आपको ISRO की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना आवेदन करना होगा। विज्ञापन के अनुसार साइंटिस्ट इंजीनियर इलेक्ट्रॉनिक्स के 113 पदों, साइंटिस्ट इंजीनियर मैकेनिकल के 160 पदों, साइंटिस्ट इंजीनियर कंप्यूटर साइंस के 44 पदों, साइंटिस्ट इंजीनियर इलेक्ट्रॉनिक्स के 2 पदों और साइंटिस्ट इंजीनियर कंप्यूटर साइंस PRL के 1 पद पर नियुक्ति होनी है।
इन पदों हेतु उम्मीदवारों के पास संबंधित विषय में बीई बीटेक या समकक्ष इंजीनियरिंग डिग्री होनी चाहिए, जिसमें कम से कम 65 प्रतिशत अंक होना अनिवार्य है। शाखाएं इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन, मैकेनिकल, कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग है। वहीं पदों के लिए अभ्यर्थियों की अधिकतम आयु 28 वर्ष निर्धारित की गई है। आरक्षित वर्गों को नियम अनुसार आयु में छूट दी जाएगी।
आयु की गणना 16 जून 2025 को आधार मानकर की जाएगी। इसरो भर्ती 2025 के अंतर्गत उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा। यह परीक्षा देशभर के 11 प्रमुख शहरों बेंगलुरु, भोपाल, चेन्नई, गुवाहाटी, हैदराबाद, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नई दिल्ली, तिरुवनंतपुरम और अहमदाबाद में आयोजित की जाएगी। सभी योग्य उम्मीदवारों को परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड केवल उनकी पंजीकृत ईमेल आईडी पर ही भेजे जाएंगे। इसलिए अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे अपनी ईमेल आईडी नियमित रूप से चेक करते रहें और सही जानकारी भरें।
बताते चलें कि चयनित अभ्यर्थियों को वैज्ञानिक अभियंता एससी के पद पर मैट्रिक्स के लेवल 10 के अंतर्गत नियुक्त किया जाएगा। इन पदों पर नियुक्ति के बाद प्रारंभिक मूल वेतन 56,100 रुपये प्रति माह होगा। इसके अतिरिक्त, उम्मीदवारों को केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार महंगाई भत्ता, मकान किराया भत्ता, और परिवहन भत्ता भी प्रदान किया जाएगा।
इन पदों पर आवेदन करने हेतु सबसे पहले ISRO की वेबसाइट www.isro.gov.in पर जाएं। अब होमपेज पर Careers सेक्शन में आवेदन लिंक पर क्लिक करें। फिर रजिस्ट्रेशन करें और लॉग इन करें। आवेदन फॉर्म भरें और जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें। इसके बाद आवेदन शुल्क जमा करें और फॉर्म सबमिट करें। अंत में भविष्य के लिए आवेदन फॉर्म का प्रिंटआउट लें।
इन पदों से सम्बन्धित विस्तृत जानकारी एवं निर्धारित योग्यता के लिए संस्थान की वेबसाइट www.isro.gov.in पर उपलब्ध विज्ञापन अवश्य देखें।
