अल्मोड़ा :- दौलाघट के गोपेश्वर शिव मंदिर में शिवरात्रि के मौके पर श्रद्धाओं की काफी भीड़ उमड़ी, शिव पर जलाभिषेक कराने के लिए मुंह अंधेरे से ही लोगों का हुजूम मंदिर में उमड़ पड़ा लोगों ने जल व बिल्व पत्र से भगनान शिव का अभिशेक किया, आस पास व दूरदराज से आए लोगों ने शिव मंदिर पहुंचकर शिव की पूजा अर्चना की |
सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ से गुलजार रहा दौलाघट का गोपेश्वर मंदिर
अल्मोड़ा :- दौलाघट के गोपेश्वर शिव मंदिर में शिवरात्रि के मौके पर श्रद्धाओं की काफी भीड़ उमड़ी, शिव पर जलाभिषेक कराने के लिए मुंह अंधेरे…