उत्तराखंड वालों के लिए आई खुशखबरी, अब बनाए जाएंगे 20 नए बड़े बिजली घर

उत्तराखंड में बिजली सप्लाई के सिस्टम को अब और ज्यादा मजबूत बनाने के लिए 20 नए बिजली घर बनाने की तैयारी की जा रही है।…

Pi7compressedScreenshot 20251024 130832 Google

उत्तराखंड में बिजली सप्लाई के सिस्टम को अब और ज्यादा मजबूत बनाने के लिए 20 नए बिजली घर बनाने की तैयारी की जा रही है। पिटकुल के नए बिजली घरों के प्रस्ताव को नियोजन विभाग की तकनीकी स्वीकृति समिति ने हरी झंडी भी दिखा दी है।

बताया जा रहा है कि ऊर्जा व नियोजन विभाग के प्रमुख सचिव आर.मीनाक्षी सुंदरम ने इसकी पुष्टि की। पिटकुल ने एडीबी के सहायतित प्रोजेक्ट के दूसरे चरण के लिए नए सब स्टेशन और पुराने सब स्टेशनों, लाइनों के अपग्रेडेशन कार्यों का प्रस्ताव तैयार कर नियोजन विभाग को सौंपा था। नए बिजली घर बनाने की यह योजना राज्य में औद्योगिक विकास की गति देने के लिए तैयार की जा रही है।


उद्योग विभाग ने सेलाकुईं, लालतप्पड़ देहरादून, हरिद्वार इंडस्ट्रियल एरिया, यूएसनगर के इंडस्ट्रियल फार्म वाले क्षेत्रों में पावर नेटवर्क को मजबूत किए जाने की मांग की है। 400 केवी एआईएस सब स्टेशन सिडकुल हरिद्वार, 400 केवी सब स्टेशन कोटद्वार, 220 केवी एआईएस सब स्टेशन ज्वालापुर, 220 केवी जीआईएस सब स्टेशन बरहनी बाजपुर और अन्य का काम किया जाना है।


प्रमुख सचिव ऊर्जा आर मीनाक्षी सुंदरम ने कहा कि उद्योग और पर्यटन विभाग की मांग के अनुसार नए सब स्टेशन का निर्माण और पुराने सब स्टेशनों की क्षमता बढ़ाई जा रही है।