shishu-mandir

खुशखबरी : देहरादून से वाराणसी के लिए 28 सितम्बर से शुरू होगी हवाई सेवा

Newsdesk Uttranews
1 Min Read
Screenshot-5

new-modern
gyan-vigyan

देहरादून। नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी उड़ान योजना के तहत उत्तराखण्ड की राजधानी देहरादून को देश के दर्जनों शहरों से हवाई सेवा से जोड़ा जा चुका है।अब देहरादून से वाराणसी जाने वाले यात्रियों के लिये खुशी की खबर है। 28 सितंबर से इन दोनो शहरों को एयर कनैक्टीविटी से जोड़ दिया जायेगा। भारत सरकार के स्वामित्व वाली एयर इंडिया को यह जिम्मा सौंपा गया हैै। हवाई सेवा शुरू होने पर उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि इससे धार्मिक नगरी ऋषिकेश व हरिद्वार से श्रद्धालु सीधे बाबा विश्वनाथ की नगरी ‘काशी’ पहुंच सकेंगे। मुख्यमंत्री ने इस सेवा को शुरू करने के लिये एयर इंडिया के प्रबंध निदेशक अश्वनी लोहानी का धन्यवाद अदा किया है। बता दे कि विगत जून माह में एयर इंडिया के प्रबंध निदेशक अश्वनी लोहानी ने सीएम आवास में मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से भेंट की थी। उक्त बैठक में मुख्यमंत्री ने देहरादून से हवाई सेवाओं में वृद्धि करने के लिये अनुरोध किया था। मुख्यमंत्री के उड्डयन सलाहकार कैप्टन दीप श्रीवास्तव ने बताया कि 26 अक्टूबर तक यह सेवा, बुधवार व शनिवार सप्ताह में दो दिन संचालित की जाएगी।