पिछले कुछ समय से सोने के दामों में भारी उछाल देखने को मिल रहा है। एक बार फिर आज सोने की कीमत में भारी उछाल आया है। मंगलवार को सोने ने 110000 का आंकड़ा पार कर लिया।
मंगलवार को सोना 11650 रुपए पर खुला, सोमवार को इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) पर 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 1,09,820 रुपये थी। सोने ने हाल में 1,09,000 रुपये के ऑल-टाइम हाइ का मार्क क्रॉस किया था।
इसके बाद सोने की कीमतों में और ज्यादा उछाल देखा गया। बताया जा रहा है कि आगे आने वाले दिनों में ब्याज दरों में कटौती और डॉलर में कमजोरी के चलते सोना चांदी फिर से कम हो सकते हैं
आपके शहर में क्या है सोने का दाम?
मंगलवार को दिल्ली में जहां 24 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत 1,10,260 रुपये है, वहीं मुंबई में 10 ग्राम 24 कैरेट गोल्ड 1,10,450 रुपये में बिक रहा है।
बेंगलुरु में यह भाव 1,10,540 रुपये और कोलकाता में 1,10,310 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा। सोने की कीमत चेन्नई में सबसे ज्यादा 1,10,770 रुपये प्रति 10 ग्राम रही। वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल के अनुसार, सोने का भाव 3,679 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था। यह सोमवार को बने 3,685 डॉलर के नए रिकॉर्ड से थोड़ा कम है।
चांदी कहां तक पहुंची?
भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार, चांदी की कीमत बढ़कर 1,29,350 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। सोमवार को यह 1,28,730 रुपये प्रति किलोग्राम थी।
