29 मई गुरुवार को सोने की कीमत में अच्छी खासी गिरावट देखने को मिली है। वहीं दूसरी तरफ चांदी के दाम में तेज उछाल आया है। बीते कुछ दिनों से सोने की कीमतों में मामूली उतार-चढ़ाव हो रहा था लेकिन इस बार गिरावट ने लोगों को चौंका दिया है।
सुबह साढ़े दस बजे के करीब 24 कैरेट सोना 542 रुपये प्रति दस ग्राम टूट गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज यानी एमसीएक्स पर सोना 95 हजार 100 रुपये प्रति दस ग्राम के करीब पहुंच गया। आज का सबसे कम भाव 94 हजार 939 रुपये और सबसे ऊंचा भाव 95 हजार 10 रुपये दर्ज किया गया।
अब अगर चांदी की बात करें तो इसका भाव सुबह के समय करीब 421 रुपये प्रति किलो बढ़ गया। 10 बजकर 11 मिनट पर एमसीएक्स पर एक किलो चांदी 97 हजार 562 रुपये पर कारोबार कर रही थी। चांदी का आज का सबसे कम दाम 97 हजार 545 रुपये और सबसे ऊंचा 97 हजार 720 रुपये दर्ज हुआ।
अब सवाल ये उठता है कि इतने महंगे सोने को लोग कैसे खरीदें। जवाब है डिजिटल गोल्ड। आज के डिजिटल दौर में मोबाइल से ही कुछ रुपये लगाकर सोने में निवेश किया जा सकता है। ईटीएफ यानी एक्सचेंज ट्रेडेड फंड एक बढ़िया विकल्प है। इसे आप किसी भी ब्रोकरेज ऐप से खरीद सकते हैं। इसमें फायदा भी वैसा ही मिलता है जैसा फिजिकल गोल्ड में होता है और इसे रखने की भी कोई टेंशन नहीं रहती।
अगर आप गहनों के लिए सोना लेना चाहते हैं तो 22 कैरेट सबसे बेहतर माना जाता है। इसमें लगभग 90 फीसदी सोना होता है और बाकी हिस्सा दूसरे धातुओं का होता है। इससे गहना मजबूत बनता है। वहीं 24 कैरेट को सबसे शुद्ध सोना माना जाता है और इसलिए इसकी कीमत ज्यादा होती है।