shishu-mandir

लोहाघाट में कन्या धन योजना से वंचित छात्राओं का क्रमिक अनशन शुरू

Newsdesk Uttranews
1 Min Read

लोहाघाट। आम आदमी पार्टी के नेतृत्व में छात्राओं की संयुक्त मांग जिसपर 2016- 2017- 2018 की छात्राओं को 51‌हजार रुपये छात्रवृति न मिल पाने के कारण बुधवार को उपजिलाधिकारी के प्रांगण में छात्राओं का 3 दिवसीय उपवास व क्रमिक अनशन शुरू कर दिया गया है।

new-modern
gyan-vigyan

saraswati-bal-vidya-niketan


इस दौरान आप नेता राजेश बिष्ट ने कहा कि सभी छात्राओं की संयुक्त मांग पर पूर्व भी 23 नवंबर को ज़िलाधिकारी चंपावत द्वारा मुख्यमंत्री उत्तराखंड को 7 दिनों का ज्ञापन दिया गया था। इसी तरह 6 दिसम्बर को भी एक ज्ञापन दिया गया जिसका कोई सकारात्मक जवाब अभी तक नही मिल पाया। इसी क्रम में एक ज्ञापन छात्राओं के द्वारा 11 दिसम्बर को उपजिलाधिकारी लोहाघाट को दिया जिसमें यदि कोई उचित उत्तर नही मिलने पर क्रमिक अनशन की बात कही गयी थी।

सरकार की तरफ से कोई सकारात्मक उत्तर न मिलने पर छात्राओं में रोष में है।

जिसके चलते 15 दिसबर से यह छात्राएं 3 दिवसीय क्रमिक अनशन पर उपजिलाधिकारी प्रांगण में बैठने हेतु बाध्य है। इस दौरान अनशन में रतन सिंह बिष्ट, तुलसी बिष्ट, मनीषा मेहता, कुसुम फर्त्याल, हिमानी शर्मा, रुचि, नेहा बोहरा, रेनू वर्मा सहित अनेक छात्राएं सम्मलित रहें।