ताकुला के सारकोट में मर्ज होगा जीआईसी सुनौली, आश्चर्य में अभिभावक, आंदोलन की चेतावनी

अल्मोड़ा: राजकीय इंटर कॉलेज सुनौली में संपन्न एस.एम.सी. एवं पी.टी.ए. की बैठक में कलस्टर विद्यालय योजना के तहत इंटर कॉलेज सुनौली को इंटर कालेज सारकोट…

Operation Smile will start again in Uttarakhand to search for missing people

अल्मोड़ा: राजकीय इंटर कॉलेज सुनौली में संपन्न एस.एम.सी. एवं पी.टी.ए. की बैठक में कलस्टर विद्यालय योजना के तहत इंटर कॉलेज सुनौली को इंटर कालेज सारकोट में हस्तांतरण करने के विभाग के प्रयासों पर गहरा रोष व्यक्त किया गया ।ऐसा होने पर आंदोलन की चेतावनी दी ।

अभिभावकों ने कहा कि राजकीय इंटर कॉलेज सुनोली में अध्यनरत बच्चे बिनसर वन्य जीव विहार से प्रभावित क्षेत्रों से आते हैं, यहां जंगली जानवरों का जबरदस्त आतंक रहता है l यहां के बच्चों का सारकोट जाकर आध्ययन करना संभव नही हैं l कहा विद्यालय के निर्माण में ग्रामीणों ने अपनी भूमि इस उम्मीद के साथ दी थी कि उनके बच्चे घर के नजदीक पढ़ाई कर पाएंगे ।
विद्यालय के सर्वांगीण विकास में ग्रामीणों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है,यह भी कहा कि इस क्षेत्र में बालिकाओं की शिक्षा में इस विद्यालय ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
यदि इस विद्यालय को सारकोट स्थानांतरित किया जाता है तो इस समुचित क्षेत्र के बच्चे विद्यालय नहीं जा पाएंगे, यह सरकार की बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ नारे की भावना के खिलाफ है, उन्होंने कहा कि विद्यालय के स्थानांतरण को किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जाएगा, ऐसा होने पर व्यापक जन आंदोलन शुरू किया जाएगा ।


बैठक को एसएमसी अध्यक्ष कविता भाकुनी, ममता भाकुनी, पूजा भाकुनी, ज्योति भाकूनी, पी.टी ए. अध्यक्ष हेमंत कुमार, संरक्षक ईश्वर जोशी, पूर्व अध्यक्ष गिरीश जोशी, ई. डी.सी. अध्यक्ष सुशील कांडपाल, पूरन सिंह भाकुनी सहित दर्जनों लोगों ने संबोधित किया।

Screenshot 2025 0704 112620