नो हैंडशेक विवाद में नया मोड़, गौतम गंभीर ने मैच के बाद खिलाड़ियों को केवल अंपायर से हाथ मिलाने को कहा, पाकिस्तान रह गया दंग

दुबई। एशिया कप 2025 के सुपर-4 मुकाबले में भारत और पाकिस्तान की टीमों के बीच खेला गया मैच अब एक नए विवाद के चलते सुर्खियों…

दुबई। एशिया कप 2025 के सुपर-4 मुकाबले में भारत और पाकिस्तान की टीमों के बीच खेला गया मैच अब एक नए विवाद के चलते सुर्खियों में है। इस बार नो हैंडशेक का मामला खिलाड़ियों या आईसीसी अधिकारियों से नहीं जुड़ा बल्कि टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर की रणनीति ने ध्यान खींचा। भारत ने पाकिस्तान को छह विकेट से हराया और मैच के बाद गंभीर ने अपने खिलाड़ियों को निर्देश दिया कि वे सिर्फ अंपायरों से हाथ मिलाएं पाकिस्तान टीम से नहीं

मैच से पहले टॉस के दौरान ही सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा से हाथ मिलाने से इनकार कर दिया और सीधे प्रेजेंटर रवि शास्त्री और फिर रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट की ओर रुख किया। मैच खत्म होने के बाद भी तिलक वर्मा और हार्दिक पांड्या सीधे ड्रेसिंग रूम लौट गए और पाकिस्तान टीम से हाथ नहीं मिला

हालांकि गंभीर ने मैदान पर खिलाड़ियों को वापस बुलाया और उन्हें केवल अंपायरों से हाथ मिलाने को कहा जिससे खिलाड़ी अंपायरों से हाथ मिलाकर लौटे और पाकिस्तान टीम हैरान रह गई। मैच के बाद गंभीर ने इंस्टाग्राम पर खिलाड़ियों की तस्वीर साझा करते हुए सिर्फ ‘फीयरलेस’ यानी निडर शब्द लिखा

खेल की बात करें तो शुभमन गिल ने 47 रन और अभिषेक शर्मा ने 74 रन बनाकर भारत को 172 रनों के लक्ष्य तक आसानी से पहुंचाया। इससे पहले पाकिस्तान ने साहिबजादा फरहान के 58 रनों की मदद से 171 रन बनाए। भारत की ओर से शिवम दुबे ने दो विकेट लिए जबकि कुलदीप यादव और हार्दिक पांड्या ने एक-एक विकेट झटके