चावल से लेकर दूध तक पाकिस्तान में इन 15 सामानों की कीमत जानकार आपके भी उड़ जाएंगे होश

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत पाकिस्तान में तनाव बढ़ गया है। पड़ोसी मुल्क बार-बार धमकियां दे रहा है लेकिन उसके घर में खुद हालात…

n66278321017462596299287b07d966debc66fe6f36ccdd73e6df423876295dee553e9182b62d978aca00ce

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत पाकिस्तान में तनाव बढ़ गया है। पड़ोसी मुल्क बार-बार धमकियां दे रहा है लेकिन उसके घर में खुद हालात ठीक नहीं है।

आटा, दाल, चावल हर चीज का भाव आसमान छू रहा है। भारत में 5 किलोग्राम आटे का पैकेट ढाई सौ रुपए में है तो पाकिस्तान में वही 360 रुपए का मिलता है। पड़ोसी मुल्क में हर चीज महंगी है।


वहीं भारत में अच्छा बासमती चावल 60 से ₹65 किलो में मिलता है, तो पाकिस्तान में इसकी कीमत 325 पाकिस्तानी रुपए है। पाकिस्तान में दाल अब मिडिल क्लास की थाली से गायब हो गई है।

चना दाल का पैकेट 575 किलो मसूर दाल 390 किलो और मूंग की दाल ₹400 किलो बिक रही है।


पड़ोसी मुल्क में सब्जी खाना भी आसान नहीं है। यहां टमाटर 81 रुपए किलो प्याज डेढ़ सौ रुपए किलो और आलू ₹120 किलो है।
पाकिस्तान में महंगाई इतनी ज्यादा हो गई है कि एक अंडा 40 रुपए में मिल रहा है। चिकन 750 रुपए और मटन 2,000 रुपए किलो मिल रहा है।


पाकिस्तान में नमक-चीनी और दूध के भाव भी आसमान पर पहुंच गए हैं। पड़ोसी मुल्क में बेसन 745 रुपए किलो, चीनी 200 रुपए किलो, घी 600 रुपए किलो और दूध 230 रुपए लीटर बिक रहा है।