निशुल्क दंत एवं नेत्र शिविर कल पिलखा में, आप भी उठाए लाभ

अल्मोड़ा, 11 सिंतंबर 2021— हिमालयन डेंटल हॉस्पीटल अल्मोड़ा और आईक्यू अस्पताल की ओर से रविवार यानि 12 सितंबर को पिलखा के सुंदरपुर प्राथमिक विद्यालय में…

5d664e121c0e18326dc79cf1ddb1df9f

अल्मोड़ा, 11 सिंतंबर 2021— हिमालयन डेंटल हॉस्पीटल अल्मोड़ा और आईक्यू अस्पताल की ओर से रविवार यानि 12 सितंबर को पिलखा के सुंदरपुर प्राथमिक विद्यालय में दंत और नेत्र रोग शिविर का आयोजन किया जाएगा। 

यह निशुल्क शिविर सुबह 11 बजे से अपराह्न 3 बजे तक चलेगा जहां रोगियों को उपचार और चश्मे की जांच की सुविधा भी दी जाएगी। हिमालयन हॉस्पीटल के प्रमुख डा. संतोष बिष्ट और आईक्यू अस्पताल के डा. जेसी दुर्गापाल मरीजों की जांच कर जरूरी सलाह देंगे।