shishu-mandir

अल्मोड़ा कारागार में बंद छात्रवृत्ति घोटाले में आरोपित पूर्व समाज कल्याण अधिकारी की मौत

उत्तरा न्यूज डेस्क
2 Min Read

Almora jailed, former social welfare officer charged in scholarship scam dies छात्रवृत्ति घोटाले में आरोपित पूर्व समाज कल्याण अधिकारी की मौत

new-modern
gyan-vigyan

अल्मोड़ा, 08 सितंबर 2020- अल्मोड़ा जेल में विचाराधीन कैदी के रूप में बंद पूर्व समाज कल्याण अधिकारी राजेश सक्सेना की मौत हो गई है|

saraswati-bal-vidya-niketan

वह दशमोत्तर छात्रवृत्ति घोटाले में आरोपी के रूप में 12 जुलाई को गिरफ्तार किए गए थे| और अल्मोड़ा जेल में बंद थे| मंगलवार की सुबह तबीयत बिगड़ने पर उन्हें जिवा अस्पताल लाया गया जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया|

जानकारी के अनुसार कुछ दिन पूर्व उन्हें जिला अस्पताल में उपचार के लाया गया था और उपचार दिया गया था| लेकिन मंगलवार की सुबह फिर उनकी तबीयत बिगड़ गई| अस्पताल प्रशासन की सूचना पर पुलिस भी पहुंच चुकी है और जरूरी कार्रवाई की जा रही है|

बताते चलें कि छात्रवृति घोटाले में आरोपी रहे राजेश सक्सेना पर विभिन्न धाराओं पर मुकदमा दर्ज था, इसी वर्ष जनवरी माह में रानीखेत में उनके खिलाफ मुकदमा हुआ और 12 जुलाई को पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया था वह लखनऊ में रहते थे| फिलहाल पुलिस जेल प्रशासन के साथ समन्वय बना पंचनामे की कार्रवाही में जुटी है| अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम के बाद ही इस संबंध में कुछ कह पाना संभव होगा|