पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना को ED ने समन भेजा, बेटिंग ऐप मामले में होगी पूछताछ

पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना को बुधवार को ईडी ने दिल्ली में अपने दफ्तर बुलाया बयान दर्ज करने के लिए मामला बेटिंग ऐप 1xBet से जुड़ा…

n6765540471755061818125c4197cc8b539753c5b8ba30a6831067014720d5f897724794c7082fefe6c5a03

पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना को बुधवार को ईडी ने दिल्ली में अपने दफ्तर बुलाया बयान दर्ज करने के लिए मामला बेटिंग ऐप 1xBet से जुड़ा हुआ है। कुछ दिन पहले खबर आई थी कि रैना इस सट्टेबाजी मामले में जांच के दायरे में हैं और जल्द ही पूछताछ हो सकती है। 1xBet ने रैना को पिछले साल दिसंबर में अपना गेमिंग एम्बेसडर बनाया था। कंपनी ने कहा था कि रैना के साथ साझेदारी खेल प्रेमियों को जिम्मेदारी से बेटिंग करने के लिए प्रेरित करेगी। इसलिए उन्हें जिम्मेदार गेमिंग एम्बेसेडर बनाया गया है। यह कंपनी का पहला ऐसा ब्रांड एम्बेसेडर है।

ईडी ने अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी प्लेटफॉर्म पर जांच तेज कर दी है। वे खासतौर से उन प्लेटफॉर्म के विज्ञापनों पर ध्यान दे रहे हैं जिनमें फिल्मी सितारे और क्रिकेट खिलाड़ी जुड़े हैं। प्रतिबंधित प्लेटफॉर्म जैसे 1xBet FairPlay Parimatch और Lotus365 के विज्ञापन को लेकर जांच चल रही है। इस मामले में पहले हरभजन सिंह युवराज सिंह सोनू सूद और उर्वशी रौतेला से भी पूछताछ हो चुकी है।

ईडी के सूत्र बताते हैं कि ये सट्टेबाजी साइटें 1xbat और 1xbat स्पोर्टिंग लाइन्स जैसे नामों से छिपती हैं। इनके विज्ञापनों में क्यूआर कोड होते हैं जो सीधे यूजर्स को सट्टेबाजी साइट पर ले जाते हैं। यह कानून का उल्लंघन है। कई मशहूर हस्तियों को इस वजह से नोटिस भी मिले हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि ये प्लेटफॉर्म खुद को स्किल-बेस्ड गेमिंग बताते हैं लेकिन असल में ये नकली तरीके से अवैध सट्टेबाजी करते हैं।