अभी अभी उत्तराखंड पिथौरागढ़

पूर्व सभासद ने की घाट पेयजल पंपिंग योजना की जांच की मांग

खबरें अब पाए whatsapp पर
Join Now

पिथौरागढ़। घाट पेयजल पंपिंग योजना की जांच किए जाने को लेकर पूर्व सभासद सुबोध बिष्ट ने जिलाधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी को एक ज्ञापन दिया है।


पूर्व सभासद का कहना है कि सूचना के अधिकार के तहत संबंधित विभाग ने बताया है कि घाट पंपिंग पेयजल योजना से 250 एमएलडी पानी की आपूर्ति की जा रही है और पेयजल आपूर्ति के लिए नई पाइप लाइन की जांच स्वयं विभाग द्वारा की गई।

कहा है कि विभाग द्वारा संबंधित फर्मों के साथ मिलीभगत कर संबंधितों को भुगतान भी कर दिया गया, किन्तु प्राय देखने में आया है कि योजना से पेयजल आपूर्ति पूर्ण रूप से नहीं की जा रही है। यदि विभाग मानकों के तहत पूर्ण रूप से पेयजल आपूर्ति करता है तो पाइपों के फटने की संभावना बनी रहेगी।


आरोप है कि विभाग द्वारा उच्च अधिकारियों और आम जनता को पेयजल आपूर्ति के संबंध में गुमराह किया जा रहा है। आम जनता पानी की समस्या से जूझ रही है। यही नहीं योजना से पूर्ण आपूर्ति न होने के कारण लोगों को ठूलीगाड़ योजना का दूषित पानी सप्लाई किया जा रहा है, लोग बीमार पड़ रहे हैं।
पूर्व सभासद बिष्ट ने अधिकारियों से घाट पंपिंग योजना की जांच करने और जांच से पूर्व निर्माण कार्यों में कार्यरत कर्मचारियों का अन्यत्र स्थानांतरण करने की भी मांग की है, ताकि जांच निष्पक्ष हो सके।

यह भी पढ़े   क्या आपका भी smartphone होता है जल्दी discharge, तो अपनाए इन तरीकों को

Related posts

अंग्रेजी के अलावा अन्य भाषाओं में भी उपलब्ध होंगे सुप्रीम कोर्ट के फैसले, गणतंत्र दिवस से होगी व्यवस्था लागू

उत्तरा न्यूज टीम

अल्मोड़ा में अब बनेगा ड्रेनेज सिस्टम ! एनटीडी वार्ड में काम हुआ शुरू

Newsdesk Uttranews

Pithoragarh- जनपद पहुंची गोलज्यू संदेश यात्रा का हुआ स्वागत

editor1