नैनीताल में दुष्कर्म के आरोपी उस्मान के घर पहुंची फोरेंसिक टीम, साक्ष्य जुटाए

नैनीताल:बीते 30 अप्रैल को नैनीताल में 65 वर्षीय ठेकेदार उस्मान पर एक 12 वर्षीय नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म का गंभीर आरोप सामने आया था।…

IMG 20250504 WA0145

नैनीताल:
बीते 30 अप्रैल को नैनीताल में 65 वर्षीय ठेकेदार उस्मान पर एक 12 वर्षीय नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म का गंभीर आरोप सामने आया था। इस घटना के बाद पूरे शहर में आक्रोश की लहर फैल गई। आरोपी उस्मान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, और उसके खिलाफ कार्रवाई जारी है।

इस मामले की जांच के लिए रविवार को हल्द्वानी और रुद्रपुर से फॉरेंसिक विशेषज्ञों की संयुक्त टीम नैनीताल पहुंची। टीम ने आरोपी के रुकुट कंपाउंड स्थित घर और वहां बने गैरेज की जांच की, जहां दुष्कर्म की वारदात होने की बात सामने आई थी।

फॉरेंसिक टीम के एक्सपर्ट हेमंत कुमार ने बताया कि यह मामला पॉक्सो एक्ट से संबंधित है और जांच के दौरान गैरेज व वाहनों की गहनता से जांच की गई है। मौके से गईकुछ अहम सबूत और सैंपल इकट्ठा किए गए हैं, जिन्हें परीक्षण के लिए लैब भेजा जाएगा।