अभी अभी उत्तराखंड पिथौरागढ़

फुटबॉल का रोमांच: रामनगर, बागेश्वर, स्पोर्ट्स हाॅस्टल दून व पिथौरागढ़ की टीम पहुंची सेमीफाइनल में

खबरें अब पाए whatsapp पर
Join Now

पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ के सुरेन्द्र सिंह वल्दिया स्पोर्ट्स स्टेडियम, पिथौरागढ़ में आयोजित हो रही चार दिवसीय उत्तराखण्ड राज्य स्तरीय आमन्त्रण फुटबाॅल प्रतियोगिता (U-19 बालक वर्ग) में बुधवार को क्वार्टरफाइनल मुकाबले खेले गए, जिसमें रामनगर, बागेश्वर व स्पोर्ट्स हाॅस्टल देहरादून की टीमों ने अपने-अपने मैच जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है

प्रताप सिंह, प्रभारी जिला क्रीड़ाधिकारी पिथौरागढ़ ने बताया कि प्रतियोगिता में बुधवार को पहला क्वार्टर फाइनल मैच रामनगर व जोहार क्लब मुनस्यारी के मध्य खेला गया, जिसमें रामनगर की टीम 5-3 से विजयी रही। रामनगर की ओर से चैतन्य चौहान ने 02 गोल, करन रावत, युसुफ व ओजीर खान ने 01-01 गोल किया। जोहार क्लब मुनस्यारी की ओर से जीतेन्द्र, सौरभ व विक्रम ने 01-01 गोल किया।

वहीं दूसरा क्वार्टर फाइनल बागेश्वर व स्पोर्ट्स हाॅस्टल हल्द्वानी के मध्य खेला गया, जिसमें बागेश्वर की टीम 3-2 से विजयी रही, बागेश्वर की ओर से हिमांशु ने 02 गोल व मनीष ने 01 गोल किया तथा स्पोर्ट्स हाॅस्टल हल्द्वानी की ओर से मोहित ने 02 गोल किये। तीसरा क्वार्टर फाइनल स्पोर्ट्स हाॅस्टल देहरादून व चम्पावत़ के बीच खेला गया जिसमें स्पोर्ट्स हाॅस्टल देहरादून की टीम 4-0 से विजयी रही। स्पोर्ट्स हाॅस्टल दून की ओर से विवेक, अमन, रोहित एवं शिवांचल ने 01-01 गोल किया।

प्रतियोगिता का चौथा क्वार्टर फाइनल मैच पिथौरागढ़ एवं क्वीन्स एकेडमी, नैनीताल के बीच खेला गया, जिसमें पिथौरागढ़ ने क्वीन्स एकेडमी को 7- 0 से रौंद दिया। पिथौरागढ़ की ओर से बीरेंद्र थापा ने 3 गोल, अभिषेक धामी ने 2, रितिक चंद और प्रियांशु ने 1-1 गोल किए।

यह भी पढ़े   द्वाराहाट : शैलेश मटियानी पुरस्कार(Shailesh Matiani award) लेकर लौटी प्रधानाचार्य तनुजा का किया स्वागत

बताया गया कि प्रतियोगिता में कल 2 फरवरी बृहस्पतिवार को सेमीफाइनल मुकाबले देवसिंह मैदान में खेले जायेंगे। पहला सेमीफाइनल मैच रामनगर व स्पोर्ट्स हाॅस्टल देहरादून एवं दूसरा सेमीफाइनल बागेश्वर व पिथौरागढ़ की टीम के बीच खेला जायेगा।

Related posts

सस्ता गल्ला विक्रेताओं के आरोप- सार्वजनिक वितरण प्रणाली खत्म कर रही सरकार

corona update — उत्तराखण्ड में 45 नये केस के साथ संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 3093

Newsdesk Uttranews

स्कूली बच्चों ने ली यातायात के नियमों की जानकारी

Newsdesk Uttranews