एक ही दिन में उत्तराखंड में सड़क हादसों की बाढ़: रुद्रप्रयाग से लेकर चकराता तक मौत ही मौत

देहरादून जिले में एक ऐसा मंजर सामने आया जिसने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। देर रात विकासनगर से चकराता की ओर जा रही…

1200 675 24459095 thumbnail 16x9 pic

देहरादून जिले में एक ऐसा मंजर सामने आया जिसने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। देर रात विकासनगर से चकराता की ओर जा रही एक अल्टो कार अचानक अनियंत्रित होकर सीधे पांच सौ मीटर नीचे खाई में जा गिरी। हादसा जजरेड के पास हुआ। हादसे की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके की ओर दौड़े। सूचना मिलते ही कालसी पुलिस और एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंच गई। काफी मशक्कत के बाद खाई में गिरे शवों को बाहर निकाला गया और एक घायल युवक को गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया गया है।

कार में चार युवक सवार थे जिनमें से तीन की मौके पर ही जान चली गई। मृतकों की पहचान कोटी कनासर के मुकेश राणा जिनकी उम्र इक्कीस साल है। देवभूमि यूनिवर्सिटी के छात्र प्रियांशु चौहान जिनकी उम्र बाईस साल है और तीसरे युवक दीपक सती के रूप में हुई जिनकी उम्र पच्चीस साल बताई जा रही है और वह भाऊवाला के रहने वाले थे। वहीं इस हादसे में मटियावा चकराता के मयंक चौहान नाम के युवक की जान तो बच गई लेकिन वह गंभीर रूप से घायल हो गए।

उधर सुबह एक और घटना बदरीनाथ हाईवे पर घोलतीर के पास हुई जहां यात्रियों से भरी एक मिनी बस सीधे अलकनंदा नदी में गिर गई। इस वाहन में बीस लोग सवार थे। हादसे के बाद पहाड़ी पर गिरकर दस लोग घायल हो गए। राहत और बचाव टीम ने सभी घायलों को निकालकर अस्पताल पहुंचाया है।

इतना ही नहीं एक अन्य हादसा सन बैंड के पास सामने आया जहां एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई और उसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई। उत्तराखंड में आज के दिन अलग अलग जगहों पर हुए इन हादसों ने न सिर्फ कई परिवारों को तोड़ दिया बल्कि पूरे राज्य को भी गहरे सदमे में डाल दिया है।