इन्फ्लूएंजा के पांच और कोविड के 60 संदिग्ध मरीज मिले , रोजाना हो रही जांच

COVID और इंफ्लूएंजा मरीजों का खतरा बढ़ता जा रहा है। हालांकि अभी अधिकतर लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आ रही है लेकिन संदिग्ध मरीजों की हर…

amid jn1 india covid cases at 7 month high at 752 4 deaths 1703341550

COVID और इंफ्लूएंजा मरीजों का खतरा बढ़ता जा रहा है। हालांकि अभी अधिकतर लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आ रही है लेकिन संदिग्ध मरीजों की हर रोज जांच की जा रही है।

गुरुवार को देहरादून में इंफ्लूएंजा के पांच और covid के 60 मरीज मिले है। हालांकि सभी मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगातार सावधानी बरती जा रही है। इन दिनों अस्पतालों में आ रहें मरीजों में खांसी जुकाम व बुखार की समस्या अधिकतर देखने को मिल रही है। इसके साथ ही सांस की समस्या के मरीज भी आ रहें है जिनकी covid की जांच रही है और इंफ्लूएंजा की भी जांच की जा रही है। हालांकि स्वास्थ्य विभाग द्वारा इन मरीजों में पुष्टि नहीं की गई है।