मध्य प्रदेश के सीहोर जिले से बेहद दिल दहलाने वाली खबर सामने है जहां नाबालिग को बंधक बना लिया गया और फिर उसके साथ दरिंदगी की वारदात को अंजाम दिया गया। दुष्कर्म के बाद लड़की को सल्फास की गोली खिला दी गई और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
इस घटना के बाद नाराज परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर चक्का जाम कर दिया।
यह मामला अहमदपुर थाना क्षेत्र का है। नाबालिग के पिता का कहना है कि रात करीब 11 बजे दोनों बेटियों पानी भरने गई थी। इस दौरान कान्हा और जगपाल ने बड़ी बेटी को पकड़ लिया जबकि छोटी बेटी किसी तरह भागकर घर आ गई और सारी बात बताई।
जब वो आसपास तलाश कर रहे थे तभी वह लौट आई। उसने परिजनों को आपबीती बताई। साथ ही यह भी बताया कि उन्होंने मुंह में जबरन सल्फास की गोली डाल दी है।
उसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया था जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
नाराज परिजनों ने कार्यवाही की मांग की और सड़क पर शव रखकर चक्का जाम कर दिया। 3 घंटे चक्का जाम के बाद प्रदर्शनकारी माने और जाम खुला। इस मामले में पुलिस का कहना है कि आरोपी को हिरासत में लिया गया है और पूछताछ की जा रही है।