shishu-mandir

कोरोना संक्रमण से पुलिस विभाग में पहली मौत, विभाग ने खोया एक अधिकारी,

उत्तरा न्यूज डेस्क
3 Min Read
corona

First death in police department due to corona infection, department lost one officer कोरोना संक्रमण से पुलिस विभाग में पहली मौत

Screenshot-5

new-modern
gyan-vigyan
कोरोना संक्रमण से पुलिस विभाग में पहली मौत

देहरादून, 25 अगस्त 2020- कोरोना संक्रमण के चलते उत्तराखंड पुलिस विभाग में एक अधिकारी की मौत हो गई है|

पुलिस विभाग में कोरोना से मौत का यह पहला मामला सामने आया है, रुद्रपुर पीएसी में तैनात प्लाटून कमांडर शिवराज सिंह राणा की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई है।

शिवराज सिंह राणा 19 अगस्त से दून अस्पताल में भर्ती थे।वह 55 वर्ष के थे| इस दुखद घटना के बाद उत्तराखंड पुलिस की चिंता और बढ़ चुकी है क्योंकि उत्तराखंड पुलिस में अभी तक 300 से ज्यादा पुलिसकर्मी कोरोनावायरस संक्रमित पाए जा चुके हैं। पुलिस मुख्यालय देहरादून की ओर से जहां भी जरूरी हो सभी पुलिस कर्मियों का कोरोनावायरस टेस्ट करवाने के आदेश दिए हैं। कोरोना संक्रमण से पुलिस विभाग में पहली मौत,

पुलिस मुख्यालय की ओर से मिली जानकारी के अनुसार शिवराज सिंह राणा 7 अगस्त को ट्रेन से रुद्रपुर की यात्रा के दौरान एक संक्रमित के संभावित कांटेक्ट के चलते क्वॉरेंटीन भी किये गये थे लेकिन 14 दिन तक उन्हें कोई लक्षण नहीं आए|

17 अगस्त को जब उन्होंने वापस ड्यूटी ज्वाइन की तो उन्हें परेशानी शुरू हो गई, 19 अगस्त को शिवराज सिंह राणा को देहरादून के दून अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिसके बाद इलाज के दौरान उन्होंने मंगलवार तड़के दम तोड़ दिया, उत्तराखंड पुलिस में अभी तक 346 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित पाए जा चुके हैं, इसमें से 104 पुलिसकर्मियों का सफल इलाज हो चुका है। कुछ पुलिसकर्मी अभी एहतियातन क्वारंटाइन किए गए हैं। पुलिस विभाग के मुख्यालय स्थित आला अधिकारियों के अलावा सभी जिलों के अधिकारियों ने इस घटना पर गहरा शोक जताया है| कोरोना संक्रमण से पुलिस विभाग में पहली मौत,


मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने 46 वीं वाहिनी पीएसी के प्लाटून कमांडर श्री शिवराज सिंह राणा के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। उन्होंने अपने शोक संदेश में कहा कि स्वर्गीय राणा इस कठिन दौर में जनसेवा करते हुए कोरोना संक्रमित हुए थे। कोरोना योद्धा राणा के बलिदान को नमन करते हुए मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की शांति एवं शोक संतप्त परिवार जनों को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से कामना की है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार स्वर्गीय शिवराज सिंह राणा के परिवार के साथ है।
कोरोना संक्रमण से पुलिस विभाग में पहली मौत

ताजा अपडेट के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw