अभी अभीदेश

viral video- कुत्ता घुमाने के विवाद के बाद हुई फायरिंग ने ले ली जीजा—साले की जान,6 घायल

news

खबरें अब पाए whatsapp पर
Join Now

कुत्ता घुमाने के विवाद में जीजा और साले को जान से हाथ धोना पड़ा जबकि 6 लोग घायल है।आप चौंक रहे होंगे कि यह क्या मामला है,आगे हम आपको बताते है कि किस कारण से यह घटना घटित हुई।


दरअसल इंदौर में खजराना थाना क्षेत्र की कृष्णबाग कॉलोनी में रात को कुत्तों को घुमाने को लेकर विवाद इतना आगे बड़ा कि गार्ड ने पड़ोसियों से हुए विवाद के बाद 12 बोर की लाइसेंसी बंदूक से फायर कर दिया। बताया जा रहा है कि गार्ड ने इससे पहले 2 हवाई फायर भी किए। बीच बचाव करने आए जीजा और साले की गोली लगने से मौत हो गई जबकि 6 लोग घायल हो गए।


बताया रहा है कि गार्ड राजपाल राजावत बैंक ऑफ बड़ौदा की सुखलिया शाखा में कार्यरत है। विवाद के बाद गार्ड ने बंदूक से फायर कर दिया,बीच बचाव करने आए 35 वर्षीय विमल पुत्र देवकरण और उसके साले 28 वर्षीय राहुल पुत्र महेश शर्मा की गोली लगने से मौत हो गई।


एडिशनल डीसीपी अमरेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि मामले में आरोपी गार्ड राजपाल राजावत को पुलिस ने गिरफ्तार करने के साथ ही उसकी लाइसेंसी बंदूक और लाइसेंस जब्त कर लिया गया है। आरोपी और मृतक एक दूसरे के घर के आमने सामने रहते है। विमल का निपानिया में सैलून है। उसका विवाह 8 साल पूर्व राहुल की बहन आरती के साथ हुआ था और उसकी दो बेटियां है।

यह भी पढ़े   corona update — बागेश्वर के युवक की इलाज के दौरान मौत, दिल्ली से लौटा था युवक, उत्तराखण्ड में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा हुआ 2 हजार पार


जानकारी के अनुसार रात के 11 बजे के आसपाल राजपाल कुत्ते को घुमा रहा था और उसकी समय वहां एक कुत्ता ओर आ गया और दोनो कुत्ते लड़ने लए। एक परिवार ने इस पर कुछ कहा और विवाद बहुत ज्यादा बढ़ गया। बहस के दौरान ही गार्ड भागते हुए अपने घर जाकर बंदूक लेकर पहली मंजिल में चला गया और ताबड़तोड़ गोलिया बरसाने लगा। इससे वहां भगदड़ मच गई और लोग इधर उधर भागने लगे।

इसी दौरान जीजा साले बंदूक से दौरान एक अन्य कुत्ता आ गया और दोनों कुत्ते लड़ने लगे। इस दौरान एक परिवार ने आपत्ति ली तो बहस हो गई। विवाद बढ़ा तो गार्ड भागते हुए घर गया और बंदूक लेकर पहली मंजिल पर पहुंचा और गोलियां चलाने लगा। गोली चलने से वहां हड़कंप मच गया और लोग जान बचाने इधर-उधर भागने लगे। राहुल और विमल को गोली लगी और उन्हें गंभीर हालत में एमवाय अस्पताल ले जाया जा रहा था कि वहां पहुंचने से पहले ही दोनों ने दम तोड़ दिया। हादसे में घायल राहुल की पत्नी ज्योति उम्र 30 वर्ष, 36 वर्षीय सीमा पत्नी सुखराम, 50 वर्षीय कमल पुत्र कड़वा, 21 वर्षीय मोहित पुत्र भीम सिंह, 40 वर्षीय ललित पुत्र नारायण बोरसे और प्रमोद को एमवायएच में भर्ती कराया गया,जहां उनका इलाज चल रहा है।

Related posts

रंगो के पर्व (Festival of colors) होली के मायने: होली का उत्सव और जीवन में रंग भरने का उत्साह

Newsdesk Uttranews

उत्तराखंड का नैनीताल जिला corona के एक्टिव केस में हैं पहले पायदान पर, जानिए अपने जिले के एक्टिव केस

Newsdesk Uttranews

अल्मोड़ा के दन्या कस्बे में बेखौफ घूम रहा था (leopard) गुलदार सीसीटीवी कैमरे में हुआ कैद

Newsdesk Uttranews