बेतालघाट में ब्लॉक प्रमुख चुनाव से पहले फायरिंग, पैर में गोली लगने से ग्रामीण घायल

बेतालघाट में ब्लॉक प्रमुख चुनाव से पहले फायरिंग, पैर में गोली लगने से ग्रामीण घायल नैनीताल मुख्यालय में जोरदार हंगामे के बाद अब नैनीताल जिले…

IMG 20250814 152342

बेतालघाट में ब्लॉक प्रमुख चुनाव से पहले फायरिंग, पैर में गोली लगने से ग्रामीण घायल

नैनीताल मुख्यालय में जोरदार हंगामे के बाद अब नैनीताल जिले के ही बेतालघाट ब्लॉक में गुरुवार दोपहर उस वक्त अफरातफरी मच गई जब ब्लॉक प्रमुख चुनाव से ठीक पहले फायरिंग की घटना हो गई। फायरिंग में एक ग्रामीण के पैर में गोली लग गई, जिसे आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेतालघाट में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों के अनुसार, उसकी हालत फिलहाल स्थिर है।

घटना स्थल पर मौजूद चश्मदीदों के मुताबिक, गोलीबारी चुनाव शुरू होने से ऐन पहले हुई, जब ब्लॉक परिसर में हलचल तेज थी। इस वारदात से वहां अफरा-तफरी मच गई और लोग इधर-उधर भागने लगे।

कांग्रेस ने इस घटना का आरोप भी भाजपा समर्थकों पर लगाया है। पार्टी का कहना है कि यह हमला सुनियोजित था, ताकि चुनावी माहौल को डर और अराजकता से भर दिया जाए। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इस घटना के खिलाफ बेतालघाट ब्लॉक परिसर में प्रदर्शन किया और दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की।

फायरिंग की सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंचा और स्थिति को नियंत्रित किया गया। प्रशासन ने कहा है कि मामले की जांच गंभीरता से की जा रही है और जिम्मेदारों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इलाके में फिलहाल अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात कर दिया गया है।