रानीखेत। अग्नि सुरक्षा के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाते हुए फायर स्टेशन रानीखेत ने क्षेत्र के बड़े होटलों में सघन फायर रिस्क निरीक्षण (Fire Audit) अभियान चलाया। मुख्य अग्निशमन अधिकारी अल्मोड़ा नरेंद्र सिंह कुंवर के पर्यवेक्षण में यह कार्रवाई अमल में लाई गई।
इन होटलों पर रही पैनी नज़र:
प्रभारी फायर स्टेशन रानीखेत गणेश चंद्र के नेतृत्व में टीम ने होटल स्टूनवुड,पार्वती रिट्रीट ,वुड्सविला होटलों का औचक निरीक्षण कर उपकरणों को चेक किया गया।
पुलिस टीम ने होटल स्टाफ को आग लगने की स्थिति में ‘Quick Response’ देने और प्राथमिक अग्निशमन उपकरणों (Fire Extinguishers) को चलाने का लाइव डेमो भी दिया गया।पुलिस अधिकारियों ने कहा कि “अग्नि सुरक्षा मानकों में कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।उन्होंने होटल प्रबंधन को सुरक्षा नियमों का सतत पालन करने को भी कहा।
