दिल्ली के कॉसमॉस हॉस्पिटल में आग से मचा हड़कंप, शीशे तोड़कर बचाए गए मरीज ,एक स्टाफ की मौत

दिल्ली के कड़कड़डूमा इलाके में स्थित कॉसमॉस हॉस्पिटल में शनिवार दोपहर अचानक आग लग गई जिससे अस्पताल में अफरा तफरी मच गई। तेज लपटों के…

n67611351717547352666494525b1f9bf7cbc1c7b5319f3ac630f536bcb8a771c6d7960aeeb6dd05584ace5

दिल्ली के कड़कड़डूमा इलाके में स्थित कॉसमॉस हॉस्पिटल में शनिवार दोपहर अचानक आग लग गई जिससे अस्पताल में अफरा तफरी मच गई। तेज लपटों के बीच कुछ ऑक्सीजन सिलेंडर भी आग की जद में आ गए और हालात गंभीर होते चले गए। दिल्ली फायर डिपार्टमेंट के अधिकारियों के अनुसार आग लगते ही अस्पताल के अंदर घना धुआं फैल गया जिससे सांस लेना मुश्किल हो गया। दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे और शीशे तोड़कर अंदर फंसे ग्यारह मरीजों को सुरक्षित बाहर निकाला। हालात इतने बिगड़ चुके थे कि अगर समय रहते बाकी ऑक्सीजन सिलेंडर बाहर न निकाले जाते तो बड़ा धमाका हो सकता था। इस बीच अस्पताल के हाउसकीपिंग स्टाफ में काम करने वाला अमित घबराहट में खुद को बाथरूम में बंद कर बैठा। दरवाजा बंद होने और धुआं भर जाने के कारण उसका दम घुट गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे से अस्पताल में मातम छा गया और मरीजों के परिजनों में दहशत फैल गई।