पुलिस से अभद्रता प्रकरण :- मंत्री समेत 100 के खिलाफ मुकदमा

उत्तरा न्यूज डेस्क
2 Min Read
Screenshot-5

[hit_count]

holy-ange-school

डेस्क :- काशीपुर के कुंडेश्वरी पुलिस चौकी क्षेत्र में मंगलवार को खनन कारोबारियों के द्वारा पुलिस के साथ की गई अभद्रता के मामले में पुलिस की तरफ से प्रदेश के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे समेत करीब 100 से सवा सौ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पूरे मामले में 20 नामजद लोगों में से 4 को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस द्वारा बाकी नामजद लोगों की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही है।
गौरतलब है कि आज सुबह कुंडेश्वरी चौकी क्षेत्र में लगातार चल रहे अवैध खनन के खिलाफ कुंडेश्वरी पुलिस चौकी इंचार्ज अर्जुन गिरी के द्वारा चार धाम पर सीज किए गए थे जिसके बाद खनन माफियाओ में हड़कंप मच गया था। कार्यवाही से घबराए तथा गुस्साए खनन माफियाओं ने प्रदेश के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे के साथ पुलिस चौकी में जाकर ना केवल पुलिस का घेराव किया बल्कि पुलिस चौकी का चार्ज अर्जुन गिरी के साथ अभद्रता की तथा पुलिस स्टाफ के साथ बदसलूकी भी आरोप लगाया गया है । इसके पहले उधम सिंह नगर जिले के पुलिस कप्तान के द्वारा पिछले दिनों अवैध खनन की शिकायत को लेकर पूरी पुलिस चौकी को लाइन हाजिर कर दिया गया था तथा काशीपुर की बांसफोडान पुलिस चौकी में तैनात एसआई अर्जुन गिरी को कुंडेश्वरी पुलिस चौकी की कमान सौंपी गई थी| मंगलवार को कारोबारियों ने शिक्षा मंत्री की मौजूदगी में ही पुलिस चौकी इंचार्ज के साथ अभद्रता कर दी |

ezgif-1-436a9efdef
Joinsub_watsapp