shishu-mandir

उत्तराखंड फार्मासिस्ट एसोसिएशन ने लोहाघाट विधायक के माध्यम से भेजा ज्ञापन

editor1
2 Min Read
Screenshot-5

फार्मासिस्ट एसोसिएशन की ओर से स्थानीय विधायक को पदोन्नत सहित अनेक मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

new-modern
gyan-vigyan

लोहाघाट। चम्पावत उत्तराखंड डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिशन की ओर से 18 सूत्रीय मांगों को लेकर विधायक पूरन सिंह फर्त्याल के माध्यम से मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री को ज्ञापन सौंपा। बताते चलें डिप्लोमा फार्मासिस्ट अपनी मांगों को लेकर पंचम चरण के तहत बीते 17 दिनों से आंदोलनरत हैं। जिला मंत्री मुकुल कुमार राय के नेतृत्व में फार्मासिस्टों की ओर से विधायक पूरन फर्त्याल को सौंपे ज्ञापन में कहा कि फार्मासिस्ट संवर्ग का पुनर्गठन करने, संवर्ग के वेतन के उच्चीकरण और संशोधन के लिए स्पष्ट शासनादेश जारी करने, पेसेंट केयर भत्ता, धुलाई भत्ते, पोस्टमार्टम भत्ते, संवर्ग के एकमात्र उप निदेशक पद पर वर्ष 2013 से पदोन्नति नहीं होने के कारण रिक्त पदों साथ ही प्रभारी अधिकारी फार्मासिस्ट और चीफ फार्मासिस्ट के पदों पर वर्ष 2015 से विभागीय चयन समिति के माध्यम से पदोन्नति लंबे समय से लंबित चल रही है,जिस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने शीघ्र सभी पदों पर पदोन्नति की मांग की है। विधायक ने फार्मासिस्टों से उनकी मांगों को लेकर शीघ्र मुख्यमंत्री से वार्ता करने का आश्वासन दिया। इस दौरान चीफ फार्मासिस्ट एम के घिल्डियाल, किरन जोशी, सुरेश चंद्र पाटनी आदि अनेक फार्मासिस्ट मौजूद रहे।

saraswati-bal-vidya-niketan