आरसीबी की जीत के बाद सोशल मीडिया पर फैंस की खुशी का जो नज़ारा देखने को मिला उसने सबको चौंका दिया है। कोई सड़क पर पटाखे फोड़ता नजर आया तो कोई इमोशनल होकर वीडियो बनाते हुए दिखा। लेकिन इसी बीच एक ऐसा वीडियो वायरल हो गया जिसने लोगों को हैरान कर दिया है।
वीडियो में एक शख्स आरसीबी और विराट कोहली की जीत की खुशी में इस कदर पागल हो गया कि उसने खुद को ही नुकसान पहुंचा डाला। वो फैन इतना ज्यादा जोश में था कि उसने अपनी कलाई ब्लेड से काट ली और खून से विराट कोहली की तस्वीर पर तिलक कर डाला। वीडियो में साफ दिखता है कि वो बार बार अपनी कलाई पर ब्लेड चला रहा है और बहते खून से कोहली की फोटो पर तिलक कर रहा है।
आरसीबी की जीत की खुशी में उसकी ये हरकत देखकर लोग सोच में पड़ गए हैं। वीडियो में फैन अपनी टी शर्ट उतारकर हवा में हाथ उठाकर चिल्लाता और रोता भी नजर आता है। उसकी आंखों में आंसू हैं लेकिन चेहरा जीत की खुशी में पागलपन की हदें पार कर चुका है।
इस वीडियो को सोशल मीडिया पर @gharkekalesh नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है। हजारों लोग अब तक इस वीडियो को देख चुके हैं और तरह तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं। किसी ने लिखा अगर खून ज्यादा है तो अस्पताल जाकर दान करो। किसी ने लिखा कुछ फैन वाकई में छपरी होते हैं। एक यूजर ने यहां तक कह दिया कि अगर कोहली भविष्य में बाबा बन जाएं तो अच्छा धंधा चलेगा।
वीडियो देखने वालों का कहना है कि फैन की ये दीवानगी खतरे की घंटी है। ये सिर्फ क्रिकेट की जीत नहीं बल्कि उस दीवानगी का चेहरा है जो जिंदगी और मौत के बीच की रेखा तक लांघ देती है।
